Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अमेरिकी बेस्ड बिजनेस कंपनी मॉर्गन स्टेनली के साथ बातचीत करते हुए राज्य के विकास को लेकर पूरा खाका रखा. उन्होंने प्रदेश की परिवर्तनकारी विकास यात्रा को लेकर विस्तार से अपनी बात रखी. उन्होंने बताया कि वो विकसित महाराष्ट्र का प्लान तैयार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत 5 USD ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है, और इसी के तहत महाराष्ट्र को 2030 तक 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने का रोडमैप तैयार कर लिया गया है.
मॉर्गन स्टेनली के साथ बातचीत में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ”हमने महाराष्ट्र को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए रोड मैप बनाया है. मुझे लगता है कि पिछले साल हमने आधा ट्रिलियन का आंकड़ा पार कर लिया है. सभी भारतीय राज्यों में हम 2030 तक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को प्राप्त करने के सबसे करीब हैं. इसके लिए हमने टाटा संस के चेयरमैन की अध्यक्षता में एक आर्थिक सलाहकार परिषद बनाई है.
उन्होंने आगे कहा, ”आर्थिक सलाहकार परिषद में विभिन्न क्षेत्रों के 20 सीईओ शामिल थे और इसने लगभग 9 महीने तक काम किया. इसने वास्तव में महाराष्ट्र को पहली ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए एक रोड मैप तैयार किया है. इसने हमें निवेश की रणनीति, फोकस क्षेत्र और हमारे विकास को कैसे गति दी जाए, यह बताया है.