अमृतसर| शुक्रवार को डिफेंस ऑफ पीपल राइट्स सोसायटी की मीटिंग सोसायटी दफ्तर कटरा करम सिंह में हुई। फाउंडर सुरेश चावला मोंटू को सर्वसम्मति से पंजाब का प्रधान चुना गया। मोंटू चावला ने कहा कि लोगों को उनके अधिकारों के बारे जागरूक करने और उनके अधिकारों की रक्षा करने के लिए सोसायटी का गठन किया गया। इस दौरान रोशन अरोरा को सीनियर उप प्रधान, रवींद्र डावर को उपप्रधान, रमन कनोजिया को कैशियर, अमनदीप सिंह को महासचिव, महेश कुमार को सचिव, एडवोकेट अशोक भगत को लीगल एडवाइजर, शिवराज द्रुपद को मीडिया इंचार्ज, जसपाल कंबोज को सचिव, अमृतपाल सिंह को मुख सलाहकार, रमनदीप कौर को सोशल मीडिया इंचार्ज, बंटी कनोजिया को हलका सेंटर का प्रधान, राजन को मेंबर नियुक्त किया गया। उन्होंने कहा कि बहुत जल्दी महिला विंग और यूथ विंग की शुरुआत की जाएगी। +
मोंटू चावला बने डिफेंस ऑफ पीपल राइट्स के पंजाब प्रधान
1
previous post