मोगा | मोगा रोटी बैंक द्वारा रविवार को राहगीरों के लिए मेन बाजार में कढ़ी-चावल का लंगर लगाया गया। लंगर की शुरुआत समाजसेवी डॉ. अजय बगई ने सर्व मंगल की कामना करके की गई। मोगा रोटी बैंक के अध्यक्ष रवि गुप्ता ने कहा कि मानवता की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। इसी उद्देश्य को लेकर 8 वर्षों से निरंतर प्रत्येक रविवार को लंगर लगाया जाता है। लंगर में विशेष तौर पर पहुंचे डॉ. अजय बगई ने कहा कि मानवता की सेवा को समर्पित मोगा रोटी बैंक द्वारा लंगर लगाना पुण्य का कार्य है। ऐसे सामाजिक कार्यों के लिए अन्य संस्थाओं को भी आगे आना चाहिए। पवन गर्ग ने कहा कि मोगा रोटी बैंक द्वारा 11 जुलाई को श्रद्धालुओं को मथुरा वृंदावन तीर्थ धामों के दर्शन करवाने के लिए बस यात्रा भी लेकर जाई जाएगी। 7 सितंबर को शिवदत्त राय केदारनाथ धर्मशाला में अर्जी हमारी मर्जी तुम्हारी भजन संध्या करवाई जाएगी। इस दौरान एनआरआई विनोद धवन, अतुल बांसल, पवन गर्ग, यश ढींगरा, सन्नी कपूर, मनी मिगलानी, दीपांशु गुप्ता, अजय गर्ग, मनोज अरोड़ा मौजूद रहे।
मोगा रोटी बैंक ने लगाया कढ़ी-चावल का लंगर
6