मोतिहारी में जनसुराज के कार्यक्रम में हंगामा, यूट्यूबर पर भड़के मनीष कश्यप, बहस के बाद हुई धक्का-मुक्की

by Carbonmedia
()

मोतिहारी के त्रिवेणी कैनाल पर बन रहे पुल के बगल में बने डायवर्सन के नहर में पानी बहाव से ध्वस्त हो जाने से रक्सौल शहर का आवागमन बाधित हो गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पर रही है. इसे लेकर जनसुराज नेत्री पूर्णिमा भारती आवागमन चालू करने के लिए अनशन पर बैठीं है. मंगलवार को मनीष कश्यप भी वहां समर्थन में पहुंचे थे. इसी बीच  एक यूट्यूब के प्रश्न पर जनसुराज नेता मनीष कश्यप भड़क गए. 
धक्का-मुक्की तक पहुंचा मामला
इसके बाद यूट्यूब और मनीष कश्यप में बहस शुरू हो गई फिर मामला धक्का-मुक्की तक पहुंच गया. दरअसल रक्सौल कोईरिया टोला नहर चौक पर जनसुरज नेत्री पूर्णिमा भारती के के जरिए आमरण अनशन के तीसरे दिन मंगलवार को जनसुराज नेता सह यूट्यूबर मनीष कश्यप समर्थन में पहुंचे थे, जहां आमरण अनशन धरना कार्यक्रम में उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. इसके बाद मनीष कश्यप धरना में शामिल होकर सभी के साथ बैठ गए.
इसी बीच यूट्यूब मनीष कश्यप ने मीडिया के साथ संबोधन किया. तभी एक यूट्यूब के जरिए प्रशांत के एक कथित पुराने बयान पर पूछे गए सवाल को लेकर मनीष कश्यप भड़क गए और बोलने लगे कि किसी से पैसा लेकर आए हो? क्या तारीक है? ये बार-बार रिपीट करते हुए अंगुली दिखाते हुए मनीष कश्यप बोलते रहे. इसके बाद गुस्से में आकर खड़े हो गए और कहासुनी के बाद धक्का मुक्की तक मामला जा पहुंचा. 
वहीं, जन सुराज नेत्री पूर्णिमा भारती कुछ समझ पाती तब तक हंगामा काफी बढ़ गया. तब जन सुराज नेत्री पूर्णिमा भारती ने हाथ से इशारा करते हुए लोगों से शांत रहने की अपील की. कार्यक्रम के दौरान लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसके बाद किसी तरह मामले को शांत कराया गया. 
दरअसल जब मनीष कश्यप ने वीडियो बनाकर यूट्यूब पर पोस्ट करना शुरू किए था, तब रक्सौल का काफी वीडियो बनाते थे. तब वो कई यूट्यूबर के संपर्क में आने के बाद चर्चा में आए थे. मनीष कश्यप ने राजनीतिक गतिविधियों में जैसे ही कदम रखा तो रक्सौल के कुछ यूट्यूबर ने विरोध किया था. यहां तक की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव आकर विरोध जताया गया था. यह माना जाता है कि रक्सौल के कई यूट्यूबर से मनीष कश्यप की तल्खी चल रही है.
लोगों को अवागमन में काफी परेशानी
बता दें कि बाल्मीकिनगर बैराज से त्रिवेणी कैनाल घोड़ासहन तक सिंचाई के लिए पानी लाया जाता है. खेती के मौसम को देखते हुए जब बाल्मीकीनगर बैराज से पानी छोड़ा गया तो कोईरिया टोला नवनिर्मित पुल के बगल में बना डायवर्सन पुल पानी की तेजधार में बह गया. जिससे रक्सौल शहर में लोगों को अवागमन में काफी परेशानी हो रही है. बगल के एक दो फीट के रास्ते से लोग आने-जाने पर मजबूर हैं. कई बाइक सवार लोग बाइक समेत नहर के पानी मे गिर पड़े हैं. कई घायल भी हो गए हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment