मोतिहारी से PM मोदी बिहार को क्या कुछ देंगे सौगात? चुनावी साल में बमबम हो जाएगा प्रदेश, देखें डिटेल्स

by Carbonmedia
()

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी आएंगे. चुनावी साल है तो अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी बिहार को कई बड़ी सौगात देंगे. बुधवार (16 जुलाई, 2025) को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को 7217 करोड़ की राशि से विकास योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. वे 53वीं बार बिहार की यात्रा कर राज्य के विकास में अभूतपूर्व योगदान करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे.
सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है. पीएम मोदी के मन में बिहार बसता है और राज्य की जनता उनके प्रेम के लिए आभारी हैं. प्रधानमंत्री की  यात्राओं से बिहार जैसे पिछड़े राज्य के तेज ढांचागत विकास को लगातार ऊर्जा मिली है.
बिहार के लिए क्या कुछ होगा खास यहां देखें
पार्टी की ओर से बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मोतिहारी यात्रा के दौरान राज्य के सर्वांगीण विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे. इन परियोजनाओं में रेलवे, राष्ट्रीय राजमार्ग और सड़कों का विस्तार, ग्रामीण विकास, पशुपालन एवं डेयरी क्षेत्र का सशक्तिकरण, सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से डिजिटल ढांचे का विकास एवं स्वयं सहायता समूहों और आवास योजनाओं के माध्यम से गरीब एवं ग्रामीण परिवारों को लाभान्वित करने वाली योजनाएं शामिल हैं. इनमें से 5,398 करोड़ की परियोजनाएं रेलवे से संबंधित हैं, जबकि 1,173 करोड़ की परियोजनाएं सड़क और परिवहन से जुड़ी हैं. 
प्रधानमंत्री 63 करोड़ की इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी परियोजनाओं की भी घोषणा करेंगे. प्रधानमंत्री एनएच-319 पर असनी से बंपाली तक चार लेन वाले आरा बाईपास की आधारशिला रखेंगे, जिसकी लागत 138 करोड़ है. वे कैमूर जिले में पररिया से मोहनिया तक 828 करोड़ की लागत से तैयार चार लेन की सड़क का उद्घाटन करेंगे, साथ ही एनएच-333सी के तहत 110 करोड़ की लागत से सरवन से चकाई दो लेन सड़क का भी उद्घाटन करेंगे.
प्रधानमंत्री अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 40,000 लाभार्थियों के खातों में 162 करोड़ की राशि ट्रांसफर करेंगे और 12,000 लाभार्थियों को घरों की चाबियां सौंपी जाएंगी. इसके साथ ही, वे 61,500 स्वयं सहायता समूहों को 400 करोड़ की सहायता राशि भी जारी करेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है और पूरा बिहार परिवार उनका बेसब्री से इंतजार कर रहा है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment