3
गिद्दा और भांगड़ा डालकर लेडीज ने कार्यक्रम को लगाए चार चांद जालंधर| मोती नगर कॉलोनी में स्थित शिव मंदिर वाली गली में इलाके की महिलाओं ने धूमधाम से तीज का पर्व मनाया। युवतियों और महिलाओं ने गिद्दा और भांगड़ा डालकर पर्व को चार चांद लगा दिए। सभी ने तीज को लेकर अपने-अपने विचार भी व्यक्त किए। यहां शिवानी, नयना, बाणी, कोमल व अन्य मौजूद रहीं।