मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर BJP की खास तैयारी, जानें क्या है प्लान

by Carbonmedia
()

BJP on 11 Years of PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 साल पूरे होने पर सरकार की ओर से खास तौर पर तैयारी की गई है. मोदी सरकार 11 साल पूरे होने पर अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच लेकर जाएगी. इस दौरान देशभर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के केंद्रीय मंत्री प्रेस कॉफ्रेंस करेंगे. वहीं, मंगलवार (10 जून) से सरकार के मंत्रियों के दौरे शुरू होंगे और तमाम जगहों पर प्रेस कॉफ्रेंस होगी.


देशभर में गोष्ठियां और सभाओं का बीजेपी करेगी आयोजन


दरअसल, पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का यह तीसरा कार्यकाल है. पहली बार नरेंद्र मोदी ने 11 साल पहले 26 मई, 2014 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी यानी अब 2014 से 2025 तक 11 साल पूरे होने पर जनता के बीच जानकर प्रचार करने का फैसला किया गया है. पार्टी हाईकमान की ओर से नेताओं को जनता के बीच जाकर अपने काम बताने के लिए कहा गया है. इसके अलावा पार्टी स्तर पर भी इसको लेकर तैयारी की है. पार्टी के नेता भी देशभर में जाकर छोटी-छोटी गोष्ठियों और सभाओं समेत कई तरह के कार्यक्रम करने वाले हैं.


मोदी सरकार के 11 सालों के कामों की रिपोर्ट लेकर NDA जनता के बीच जाएगी


इससे पहले बुधवार (4 जून) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कॉउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक हुई थी. यह बैठक 11 साल पूरे होने के बाद हुई और इस बैठक में तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई थी. बैठक के दौरान फैसला किया गया कि सरकार के 11 सालों के कामों की रिपोर्ट लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) जनता के बीच जाएगा और जनता को बीते 11 सालों के कामों के बारे में बताएगा.


लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री मोदी ने बनाई सरकार


उल्लेखनीय है कि पहले बार नरेंद्र मोदी ने मई 2014 में शपथ ली थी. इसके बाद 2019 में उन्होंने फिर से लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. दोनों बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला था. लेकिन पिछले साल 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अकेले बहुमत के आंकड़े को नहीं छू पाई, लेकिन बीजेपी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को बहुमत मिला था.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment