मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर श्रावस्ती में कार्यक्रम, प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने गिनाईं उपलब्धियां

by Carbonmedia
()

Shravasti News: उत्तर प्रदेश के जनपद श्रावस्ती में एनडीए सरकार के 11 साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने श्रावस्ती का दौरा कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों की उपलब्धियां गिनाईं.
श्रावस्ती में कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल का कार्यक्रम पर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. वहीं जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी और भाजपा विधायक राम फेरन पांडेय ने गुलदस्ता देकर प्रभारी मंत्री का स्वागत किया. इस मौके पर जिले की 21 मेधावी छात्राओं को टैबलेट वितरित किए, जिससे उनकी शिक्षा को डिजिटल और आधुनिक संसाधनों से जोड़ा जा सके. 
आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को वितरित किया कार्डवहीं इसके अलावा प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने 5 जरूरतमंद लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य सुरक्षा कार्ड प्रदान किए गए, जिससे वे गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क उपचार प्राप्त कर सकेंगे.
केंद्र सरकार ने 11 वर्षों में हर वर्ग के लिए कामश्रावस्ती के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि बीते 11 वर्षों में मोदी सरकार ने हर वर्ग के लिए चाहे चाहे वो गरीब हों, किसान, युवा या महिलाएं के लिए काम किया है. उन्होंने कहा कि देश तेजी से आत्मनिर्भर बन रहा है और भारत अब वैश्विक मंच पर एक सशक्त नेतृत्व के रूप में उभर रहा है.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल को 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में देशभर में भारतीय जनता पार्टी की ओर से कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम यूपी के श्रावस्ती में बीजेपी की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल भी शामिल होने के लिए पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: रबींद्रनाथ टैगोर के पैतृक घर में तोड़फोड़, सीएम योगी ने बांग्लादेश को चेताया, कहा- यह भयावह संकेत…

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment