मोबाइल पर फ्री फायर गेम में हारने के बाद पड़ोसन के थप्पड़ और घरवालों की डांट पड़ने से नाराज एक 14 वर्षीय लड़का घर से लापता हो गया। किशोर की पहचान गुल्फराज (14) पुत्र शहजाद निवासी इस्लामगंज के रूप में हुई है, जो पिछले कुछ महीनों से अपने चाचा महबूब के साथ लुधियाना में रह रहा था। महबूब के परिजनों के अनुसार 15 जुलाई की शाम गुल्फराज गली में बैठकर मोबाइल पर फ्री फायर गेम खेल रहा था। गेम हारने के बाद वह गुस्से में आकर गाली-गलौच करने लगा। पास में बैठी एक पड़ोसन लड़की ने उसे रोका और दो-तीन थप्पड़ भी जड़ दिए। इसके बाद गुल्फराज घर में गया और पड़ोसन द्वारा थप्पड़ मारने के संबंध में शिकायत की। इस पर परिजनों ने भी उसे डांट लगाई। अगली सुबह वह घर से लापता था। परिजनों ने पहले उसे रिश्तेदारों और परिचितों के यहां तलाशा, लेकिन जब कहीं कुछ पता नहीं चला तो थाना डिवीजन नंबर-2 की पुलिस को शिकायत दी गई। जांच अधिकारी एएसआई मलकीत सिंह ने बताया कि पुलिस किशोर की तलाश में पूरी कोशिश कर रही है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और आसपास के मोहल्लों में भी पूछताछ की जा रही है।
मोबाइल गेम हारने पर गाली देने लगा, पास बैठी पड़ोसन ने थप्पड़ जड़ा, अगले दिन घर से लापता
3