3
लुधियाना | पंजाब में नशे के खिलाफ सरकार की मुहिम के तहत शुक्रवार सुबह लुधियाना सेंट्रल जेल में बड़ा एक्शन देखने को मिला। एडिशनल डीजीपी गुरप्रीत कौर दियो और पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने खुद जेल में छापेमारी की। इस दौरान उनके साथ 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी मौजूद थे। पुलिस टीम ने जेल की बैरकों, बाथरूम, किचन और बाकी हिस्सों की तलाशी ली। एडिशनल डीजीपी गुरप्रीत कौर दियो ने बताया कि यह छापेमारी पंजाब पुलिस हेडक्वार्टर के निर्देश पर की गई और लुधियाना सेंट्रल जेल को विशेष रूप से इस अभियान के लिए चुना गया है। गौरतलब है कि लुधियाना जेल से पहले भी कई बार फोन और नशीली वस्तुएं बरामद हो चुकी हैं। जेल में चला यह तलाशी अभियान लगभग दो घंटे से ज्यादा चला।