‘ मोहन यादव सरकार का चेहरा बेनकाब…’, OBC आरक्षण की मांग पर जीतू पटवारी ने किया संघर्ष का ऐलान

by Carbonmedia
()

MP News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने शनिवार को मोहन यादव सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार ने ओबीसी समाज के साथ बड़ा धोखा किया है. संविधान की साफ बातों को नजरअंदाज किया जा रहा है. कोर्ट के आदेशों को सरकार मान नहीं रही है.
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार ओबीसी को 27% आरक्षण से वंचित कर रही है. यह संविधान और सामाजिक न्याय की हत्या है. सरकार ओबीसी समाज को जानबूझकर उनका हक नहीं देना चाहती.

BJP की भय, झूठ और नफ़रत फैलाने वाली राजनीति प्रदेश के भविष्य को खोखला कर रही है! pic.twitter.com/kWhY9KSvJo
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) July 5, 2025

कांग्रेस ने दी चेतावनी
26 जून को कांग्रेस अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था. मांग की गई थी कि 27% आरक्षण तुरंत लागू किया जाए. अगर सरकार ने जल्द फैसला नहीं लिया, तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन शुरू करेगी.
वहीं 4 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई. कोर्ट ने कहा कि सरकार कोर्ट में आरक्षण का विरोध करती है और बाहर खुद को हितैषी बताती है. कोर्ट ने मुख्य सचिव से हलफनामा मांगा है. पूछा गया है कि 13% नियुक्तियां क्यों रुकी हैं.
राज्य सरकार कोर्ट में बार-बार तारीख लेती रही. कभी साफ जवाब नहीं दिया. खुद का बना कानून भी लागू नहीं कर रही है. सरकार चाहती है कि मामला कोर्ट में उलझा रहे और आरक्षण लागू न हो.
सच्चाई ये है कि हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट दोनों ने कहा है कि 27% आरक्षण पर कोई रोक नहीं है. फिर भी सरकार बहाने बना रही है.
कांग्रेस की मांगें
27% आरक्षण तुरंत लागू किया जाएचयनित ओबीसी उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाएओबीसी समाज को वोट बैंक समझकर इस्तेमाल करना बंद किया जाए
ओबीसी समाज से अपील
कांग्रेस ने ओबीसी समाज से कहा है कि अब समय आ गया है. हक मांगो, सड़क पर उतरो. ये अधिकार है, कोई भीख नहीं. बीजेपी के झूठे वादों में मत फंसो. अगर सरकार ने बात नहीं मानी, तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी. हर जिले, हर गांव में विरोध होगा. ओबीसी समाज को न्याय मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी.
राहुल गांधी भी हो सकते हैं शामिल 
ओबीसी आरक्षण के लिए प्रोटेस्ट में जुलाई के अंत में राहुल गांधी भी शामिल हो सकते हैं, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि राहुल गांधी भी जुलाई के अंत में बुंदेलखंड में ओबीसी आरक्षण के लिए विरोध प्रदर्शन में शामिल हो सकते हैं, अभी कार्यक्रम फाइनल कार्यक्रम नहीं बना है लेकिन राहुल गांधी ने इसके लिए स्वीकृति दे दी है. 
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment