मोहम्मद सिराज के लिए विराट कोहली की बहन भावना ने इंस्टाग्राम पर क्या लिखा, हो गया वायरल

by Carbonmedia
()

लंदन के द ओवल मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांचवें और निर्णायक टेस्ट मैच में भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को देशभर से बधाइयाँ मिल रही हैं. इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की बहन, भावना कोहली ढींगरा ने भी सिराज के लिए एक भावुक संदेश सोशल मीडिया पर साझा किया.
भावना ने इंस्टाग्राम पर सिराज की दो तस्वीरें साझा कीं. एक लॉर्ड्स में सिराज को मैदान पर भावुक मुद्रा में दिखाती है, और दूसरी द ओवल में जीत के बाद जश्न मनाते हुए. इसके साथ उन्होंने लिखा, “यह खेल हमेशा चमत्कार करता है. ऐसे हीरो होते हैं जो प्रेरित करते हैं और हमें उम्मीद व सकारात्मकता में विश्वास दिलाते हैं. @mohammedsirajofficial YOU ARE GREAT.”

Virat Kohli’s Sister Instagram story for Mohammad Siraj. ❤️- The Comeback of Siraj from Lord’s heartbreak to Oval magic. pic.twitter.com/9hYOhhJrOQ
— Tanuj (@ImTanujSingh) August 5, 2025

 
वहीं विराट कोहली ने भी सिराज की तारीफ करते हुए ‘X’  लिखा, “टीम इंडिया की शानदार जीत. सिराज और प्रसिद्ध की प्रतिबद्धता और जुझारूपन ने हमें यह अद्भुत जीत दिलाई. खास तौर पर सिराज, जो हमेशा टीम के लिए सब कुछ दांव पर लगा देता है. बहुत खुशी है उसके लिए.”
गौरतलब है कि मोहम्मद सिराज ने पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज़ में सबसे अधिक विकेट लिए – कुल 24 विकेट, और 185.3 ओवर की मैराथन गेंदबाज़ी की. ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने पांच विकेट लेकर भारत को मात्र छह रनों से ऐतिहासिक जीत दिलाई. 
इस जीत ने भारत को एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 2-2 से बराबरी दिलाई. जसप्रीत बुमराह के इस टेस्ट में आराम पर रहने के बावजूद सिराज ने फ्रंटलाइन बॉलर की भूमिका निभाई और जबरदस्त प्रदर्शन किया.
जीत के बाद सिराज मुंबई एयरपोर्ट होते हुए अपने गृह नगर हैदराबाद लौटे, जहाँ प्रशंसकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. मुंबई एयरपोर्ट पर भी प्रशंसकों ने सेल्फी और ऑटोग्राफ की मांग की, लेकिन सिराज जल्दी ही हैदराबाद की फ्लाइट के लिए रवाना हो गए.
मोहम्मद सिराज ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो टीम इंडिया के लिए न केवल एक भरोसेमंद गेंदबाज़ हैं, बल्कि मुश्किल हालात में टीम को जीत दिलाने वाले असली हीरो भी हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment