भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने क्रिकेट के मैदान से बाहर भी एक नई पारी की शुरुआत की है. उन्होंने अपने शहर हैदराबाद के बंजारा हिल्स इलाके में अपना पहला रेस्टोरेंट खोल लिया है.उन्होंने इस रेस्टोरेंट का नाम ‘जोहारफा’ रखा है. इस शानदार रेस्टोरेंट का उद्घाटन 24 जून को किया गया था.
पारंपरिक स्वाद में घुला सिराज का तड़का
जोहारफा में कई अलग-अलग जायको का लुफ्त उठाने को मिलेगा. इस रेस्टोरेंट में मेहमानों को मुगलई, पारसी, अरबी और चाइनीज डिशेज परोसे जाएंगे. सिराज ने कहा, “हैदराबाद शहर ने मुझे बहुत कुछ दिया है, अब मैं अपने शहर को कुछ लौटाना चाहता हूं. ‘जोहारफा’ सिर्फ एक रेस्टोरेंट नहीं, एक अनुभव होगा, जहां लोगों को घर जैसा स्वाद और माहौल मिलेगा.”
इस रेस्टोरेंट में अनुभवी शेफ की टीम काम करेगी और खाने की क्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. रेस्टोरेंट में परंपरागत जायके को खास अहमियत दी गई है. यह उन लोगों के लिए एक खास जगह हो सकती है जो देसी फ्लेवर के साथ ग्लोबल स्वाद की तलाश में हैं.
सिराज से पहले सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, विराट कोहली और जहीर खान जैसे बड़े क्रिकेटर्स भी रेस्टोरेंट बिजनेस में कदम रख चुके हैं. अब सिराज ने भी अपना रेस्टोरेंट खोलकर इस क्लब में जगह बना ली है.
सिराज का अबतक का क्रिकेट का सफर
37 वर्षीय मोहम्मद सिराज का क्रिकेट करियर लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है, लेकिन अब उन्होंने अपने प्रोफेशनल सफर में एक नया अध्याय जोड़ लिया है,बिजनेस का. सिराज ने अब तक भारत के लिए 37 टेस्ट मैचों में 102 विकेट, 44 वनडे में 71 विकेट और 16 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 14 विकेट चटकाए हैं. इस समय सिराज भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं.जसप्रीत बुमराह के बाद फिलहाल वह भारतीय टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाजों में गिने जाते हैं. हालांकि, क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाजी से फैंस का दिल जीतने के बाद अब सिराज ‘जोहारफा’ के जरिए हैदराबाद के लोगों का स्वाद भी जीतना चाहते हैं.
मोहम्मद सिराज ने खोला आलीशान रेस्टोरेंट, मुगलई और अरबी खाने का मिलेगा स्वाद, जानिए सबकुछ
1