पंजाब के मोहाली शहर के साथ लगते गांवों के मास्टर प्लान में संशोधन होगा। वहां की कृषि योग्य जमीन को रिहायशी क्षेत्र में तब्दील किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। डायरेक्टर ऑफ टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ने इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दी है। साथ ही, इस बारे में लोगों से राय भी मांगी गई है। वहीं, इस फैसले से गांवों की जमीन के रेट पूरी तरह से बदल जाएंगे। इसके साथ ही लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। जानकारों की मानें तो इससे शहरी क्षेत्र भी बढ़ेगा। वहां भी हाउसिंग प्रोजेक्ट स्थापित होंगे। इससे लोगों की आमदन तक बढ़ेगी। इन गांवों को योजना में किया शामिल जानकारी के मुताबिक, लांडरां से बनूड़ जा रही सड़क पर स्थित गांव बठलाना, सनेटा, दैड़ी और रायपुर कलां को खेतीबाड़ी से रिहायशी जोन में बदला जाएगा। रायपुर कलां पहले ही विकसित हो रहा है। इन गांवों के लोग पहले ही इस संबंध में मांग कर रहे थे। इस संबंध में नक्शे एक तरफ जहां विभाग ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं, वहीं इसके बारे में सुझाव गमाडा, डिप्टी कमिश्नर, मोहाली, एसटीपी, पुडा, और जिला टाउन प्लानर के दफ्तर में दिया जा सकता है। एक करोड़ एकड़ मंहगी हुई जमीन सरकार की नोटिफिकेशन से इलाके की जमीनों के रेट भी बढ़ गए हैं। सनेटा में एक एकड़ जमीन का रेट 4 करोड़ रुपए तक था। अब यह 5 करोड़ रुपए हो गया है। जोन बनने के संबंधी प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही अब यह रेट और बढ़ेंगे। इसके अलावा यह एरिया वैसे भी एयरपोर्ट एरिया के पास स्थित है। वहीं भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बन रहा नया रोड भी यहीं से निकलता है।
मोहाली के गांवों में भी हाउसिंग प्रोजेक्ट बसेंगे:कृषि योग्य जमीन रिहायशी जोन में बदलेगी, जमीनों की कीमत बढ़ेगी, मास्टर प्लान में संशोधन
4