मौत से कुछ घंटे पहले संजय कपूर ने लिखी थी ये बात, करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड का आखिरी पोस्ट पढ़कर दिल भर आएगा

by Carbonmedia
()

Sunjay Kapur Death: करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का आज 53 की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. निधन के समय वो यूके में थे जब उन्हें दौरा आया उस समय पोलो खेल रहे थे.
इस दौरान उनका आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट चर्चा में है, जिसमें वो दूसरों के लिए दुखी होते दिखे लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनका ये पोस्ट आखिरी पोस्ट होने वाला है.
संजय कपूर का आखिरी पोस्ट
संजय कपूर ने आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर किया था. उन्होंने अपने पोस्ट पर मृतकों के परिवारजनों के साथ अपनी संवेदनाएं जताई थीं.
इस दर्दनाक हादसे पर संजय कपूर ने संवेदनाएं जताते हुए लिखा था, ‘अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना की दुखद खबर. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं. ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करे.’

Terrible news of the tragic Air India crash in Ahmedabad. My thoughts and prayers are with all the families affected. May they find strength in this difficult hour. 🙏 #planecrash
— Sunjay Kapur (@sunjaykapur) June 12, 2025

बता दें कि 12 जून को दोपहर एयर इंडिया का यात्री विमान गुजरात के अहमदाबाद में टेकऑफ के 5 मिनट बाद ही क्रैश हो गया. ये प्लेन एक रिहायशी इलाके में गिरा है. प्लेन में बैठे सभी में से एक यात्री को छोड़कर बाकी सभी की मौत हो गई. इस विमान हादसे में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी का भी निधन हो गया है.
संजय कपूर ने की थी 2003 में करिश्मा कपूर से शादी
संजय कपूर ने साल 2003 में करिश्मा कपूर से शादी की थी. हालांकि, ये शादी सिर्फ 13 साल ही चल पाई. साल 2016 में घरेलू हिंसा के आरोप के बाद दोनों का तलाक हो गया. दोनों के दो बच्चे हैं, एक बेटी समायरा और बेटा कियान. दोनों की ही कस्टडी अब करिश्मा कपूर के पास है.

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Priya Sachdev Kapur (@priyasachdevkapur)

बता दें कि तलाक के बाद संजय कपूर ने प्रिया सचदेव से शादी की थी और दोनों का एक बेटा है. बेटे का जन्म 2018 में हआ था. अब किसी पता था कि खुशी-खुशी रहने वाले इस परिवार के ऊपर अचानक से दुखों का पहाड़ टूट जाएगा.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment