‘मौलाना के नाम पर कलंक हैं साजिद रशीदी’, डिंपल यादव पर दिए बयान से भड़के अबू आजमी

by Carbonmedia
()

समाजवादी पार्टी सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी ने जो बयान दिया, उससे राजनीतिक पारा हाई हो गया है. ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने एक टीवी शो डिबेट में डिंपल यादव के पहनावे पर अपमानजनक टिप्पणी की थी. इसपर अब महाराष्ट्र के सपा विधायक अबू आजमी भड़क गए हैं. 
अबू आजमी ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, “चंद सिक्के मिल जाते हैं तो साजिद रशीदी आकर टीवी पर बैठ जाते हैं और मुस्लिम कौम के लिए बोलने लगते हैं, लेकिन असल में पर्दे के पीछे वह बीजेपी के सपोर्टर हैं. इन्होंने बीजेपी के लिए पिछली बार वोट भी मांगा था. ऐसे लोग डिंपल यादव के बारे में टिप्पणी कर रहे हैं?”
नाराजगी जताते हुए अबू आजमी ने कहा, “डिंपल यादव चुनी हुईं सांसद हैं और मुलायम सिंह यादव की बहू हैं. वह जो पहनावा सदन में पहनती हैं, वही उन्होंने मस्जिद में भी पहना था. साड़ी हिंदुओं का पहनावा है, जिसे सम्माजनक रूप से देखा जाता है.”
‘मौलाना के नाम पर कलंक है साजिद रशीदी’- अबू आजमीऐसे में अबू आजमी ने साजिद रशीदी को संबोधित करते हुए आगे कहा, “आपको शर्म नहीं आती है? इतने बड़े नेता की बहू और इतने बड़े नेता की पत्नी के बारे में आपकी हिम्मत कैसे हुई बोलने की? आपके नाम से मौलाना निकाल देना चाहिए. आप लोग मौलाना के नाम पर कलंक हैं. आपको केवल शोहरत चाहिए, शर्म कीजिए और इस तरह की दलाली करना बंद कीजिए.”

चंद सिक्कों के लिए टीवी पर बैठने वाले भाजपा के साजिद रशीदी के नाम के आगे से ‘मौलाना’ हटा देना चाहिए।#DimpleYadav #AkhileshYadav #SamajwadiParty #SajidRashidi #AbuAsimAzmi pic.twitter.com/D8hfPKq5VJ
— Abu Asim Azmi (@abuasimazmi) July 29, 2025

‘मुसलमान को सपा से नाराज करना चाहते हैं साजिद रशीदी’महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अबू आजमी ने कहा कि साजिद रशीदी सिर्फ यह चाहते हैं कि उनके बयान से मुसलमान प्रभावित हो और समाजवादी पार्टी से नाराज हो जाए. अगर वह यह समझते हैं तो जान लें कि मुसलमान इस बात से नाराज नहीं होगा. हमारी मस्जिदें संसद और विधानसभा का काम करने के लिए भी बनी हैं. अगर हमारी मस्जिदों में कभी कोई अच्छी बात होती है, तो यह गलत नहीं है. 
अबू आजमी ने स्पष्ट किया कि अखिलेश यादव मस्जिद में कारोबार की बात करने नहीं गए थे. इमाम साहब उसी मस्जिद में रहते हैं. उनके साथ एक घंटे का समय मिला तो उन्होंने आग्रह किया कि हमारे साथ चाय पी लीजिए. इससे साजिद रशीदी को बहुत तकलीफ हो गई क्योंकि उन्हें नहीं बुलाया गया? अबू आजमी ने कहा कि ऐसे बयान देने से पहले उन्हें शर्म आनी चाहिए. 
साजिद रशीदी ने क्या कहा था?दरअसल, एक टीवी शो की डिबेट में साजिद रशीदी ने आपत्तिजनक बयान दिया था, “मैं एक फोटो दिखाता हूं, जिसे देखकर शर्मा जाएंगे. मैं किसी का नाम नहीं लेता लेकिन सभी जानते हैं, जो मोहतर्मा उनके साथ थीं वो तो अपने मुस्लिम पहनावे में थीं. उनका सिर ढका हुआ था. दूसरी मोहतर्मा थीं डिंपल यादव. उनकी पीठ का फोटो देख लीजिए. नंगी बैठी हैं.”

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment