यमुनानगर के छछरौली क्षेत्र में शेरपुर मोड़ के पास रविवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 25 वर्षीय बाइक सवार युवक की आज इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब एक ट्रक ड्राइवर ने अचानक अपने वाहन को विपरीत दिशा में मोड़ दिया, जिससे पीछे से आ रही सद्दाम की बाइक ट्रक से टकरा गई। युवक की मृत्यु की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वही परिजनों ने मामले में आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर छछरौली पुलिस को शिकायत सौंपी है। तीन साल पहले हुई शादी, एक साल का बेटा मृतक की पहचान दसौरा गांव निवासी सद्दाम(25) के रूप में हुई है, जिसकी शादी को अभी तीन साल ही हुई थे और उसके पास एक साल का बेटा था। सद्दाम दिहाड़ी मजदूरी किया करता था, जिससे परिवार का गुजारा चल रहा था। मृतक के भाई सुफियान ने बताया कि सद्दाम रविवार को किसी काम से छछरौली गया था। शाम को वह घर वापिस लौट रहा था। जैसे ही वह शेरपुर मोड़ के पास पहुंचा, सामने से आ रहे ट्रक ने बिना किसी संकेत के अचानक दिशा बदली और ब्रेक लगाए। इससे सद्दाम की बाइक ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। टक्कर लगने से सड़क पर टकराया सिर टक्कर इतनी जोरदार थी कि सद्दाम सड़क पर गिर गया और उसका सिर सड़क से टकरा गया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही छछरौली पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से घायल सद्दाम को तुरंत यमुनानगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान आज सद्दाम ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही छछरौली थाना से पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोरर्ची में पहुंचवाया, जहां पर उसका पोस्टमार्टम किया जा रहा है। वहीं परिजनों ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शिकायत सौंपी। मामले की कर रहे जांच जांच अधिकारी गुरमेज सिंह ने बताया कि सद्दाम की हालत गंभीर थी, और रात को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों द्वारा ट्रक ड्राइवर के खिलाफ शिकायत सौंपी गई है, जिसकी जांच कर रहे हैं। आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
यमुनानगर: एक्सीडेंट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत:तीन साल शादी को हुए, एक साल का बच्चा, मजदूरी कर चलाता था परिवार
2