यमुनानगर में 14 साल की किशोरी से शादी करने के जुर्म में पुलिस ने 31 साल के युवक को गिरफ्तार किया है। बाल संरक्षण अधिकारी की ओर से दी शिकायत के आधार पर आरोपी पति व उसके परिजनों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की पहचान बुडिया निवासी कर्ण (31)के रूप में हुई है जो दिहाड़ी मजदूरी करता है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। वहीं किशोरी को रेस्क्यू कर वन स्टाप सेंटर में भेजा गया है। दोनों की शादी को अभी दो सप्ताह ही हुए थे। अनजान नंबर से मिली थी सूचना
बुडिया थाना प्रभारी नवीन हुड्डा ने बताया कि बाल संरक्षण अधिकारी अरविंद्र जीत कौर ने 29 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी कि बाल विवाह निषेध विभाग को अनजान नंबर से आई कॉल से सूचना मिली थी कि बुडिया में एक 14 साल की किशोरी की शादी कराई गई है। इस सूचना पर 20 जुलाई को टीम बुडिया में पहुंची, लेकिन वहां पर कोई जानकारी नहीं मिल सकी। इस दौरान टीन ने जिस नंबर से काल आई थी, उस पर संपर्क करना चाहा, लेकिन कॉल कनेक्ट नहीं हो पाई। अगले दिन उसी नंबर पर फिर से संपर्क किया तो उस मकान का पता मिला, जहां पर किशोरी को शादी के बाद रखा गया है। ससुरालजनों व मायकों वालों से की पूछताछ
टीम किशोरी को रेस्क्यू करने के लिए दोबारा वहां पर पहुंची। मौके पर देखा तो किशोरी उसी घर से बरामद हुई, जिसे रेस्क्यू कर वन स्टाप सेंटर भिजवाया गया। इसके साथ उसके ससुराल वालों व माता पिता को दस्तावेजों के साथ पूछताछ के लिए बुलाया गया। दस्तावेजों में किशोरी की आयु 14 वर्ष निकली, जिसके बाद इस मामले में किशोरी से शादी करने के आरोपी कर्ण व उसके परिजनों पर पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धारा में केस दर्ज किया गया था। आरोपी कर्ण को गिरफ्तार कोर्ट में पेश किया, जहां से आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मां है नहीं, पिता की सेहत खराब, दादी ने कराई शादी मामले में जांच अधिकारी एसआई जसविंद्र सिंह ने बताया कि 20 जुलाई को किशोरी की शादी हुई थी। पूछताछ में पता चला कि किशोरी की मां नहीं है और पिता की सेहत खराब रहती है। ऐसे में उसकी दादी ने उसकी शादी करा दी। लड़के की उम्र 31 साल है, जोकि दिहाड़ी मजदूरी करता है। किशोरी को बरामद कर वन स्टाप सेंटर भेजा गया, जहां से उसके मामा और मामी उसे अपने साथ ले गए हैं।
यमुनानगर किशोरी से रचाई शादी, दूल्हा गिरफ्तार:उम्र में 17 साल छोटी दुल्हन, पूरे परिवार पर लगी पॉक्सो की धारा
1