यमुनानगर के युवक की आज मंगलवार को कुरुक्षेत्र में सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक सुबह अपनी बाइक से अपने काम पर जा रहा था। तभी पिपली अनाज मंडी से समीप लाडवा की ओर से आ रहे डंपर ने पीछे से टक्कर मारी दी और उसे घसीटता हुआ आगे ले गया। हादसा इतना भयावह था कि युवक के शरीर बुरी तरह से कुचला गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी डंपर चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान रादौर के वार्ड नंबर 09 झगूडी निवासी सचिन(25) के रूप में हुई है और वह कुरुक्षेत्र में बस अड्डे पर कैंटिन में काम किया करता था। हादसे की सूचना मिलते ही पिपली सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर एलएनजेपी अस्पताल के पोस्टमॉर्टम रूम में रखवा दिया। जीजा पीछे-पीछे बाइक पर आ रहा था वहीं मृतक के जीजा कुलदीप की शिकायत पर आरोपी डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कुलदीप ने पुलिस को बताया कि उसका साला सचिन काम के लिए अपने घर से बाइक पर कुरुक्षेत्र जा रहा था। वह भी बाइक पर उसके पीछे चल रहा था। सुबह करीब साढ़े सात बजे वे पिपली अनाज मंडी गेट के पास पहुंचे थे, तभी लाडवा की तरफ से एक ड्राइवर अपने डंपर को लापरवाही से तेज रफ्तार में चलाता हुआ आया और सचिन की बाइक के पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टायर में फंसा सचिन, घसीटता ले गया डंपर टक्कर लगते ही सचिन डंपर के टायर में फंस गया। ड्राइवर डंपर को फिर भी चलाता रहा, जिस कारण सचिन टायर के साथ घसीटता हुआ आगे चला गया। आरोपी ड्राइवर थोड़ी दूर जाकर डंपर को मौके पर छोड़ फरार हो गया। वहीं उसने अपने कुछ परिचितों को बुलाकर सचिन की बॉडी को डंपर के टायर से बाहर निकाला। वहां से उसे एम्बुलेंस की मदद से तुरंत अस्पताल लेकर गए, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पिपली थाना सदर से पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पहुंचाया। वहीं मृतक के जीजा कुलदीप की शिकायत पर आरोपी डंपर को कब्जे में लेकर आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी एएसआई विजय कुमार ने पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी है और फरार ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यमुनानगर के युवक का कुरुक्षेत्र में एक्सीडेंट:टायर के बीच फंसाकर घसीटता ले गया डंपर, मौके पर मौत, काम के लिए गया था
1