यमुनानगर के गांव झिवरेड़ी वासी कमल को नहर में डूबे आठ दन बीत चुके हैं। परिजन दिनरात नहर की पटरी पर पहरे पर बैठे हुए हैं, लेकिन कमल का कहीं कुछ पता नहीं चल रहा है। गोताखोरों को आशंका है कि कमल का शव नहर की गहराई में झाड़ियों में फंस गया है। कई जगह से नहर 20 फुट तक भी गहरी है। गोताखोर राजीव का कहना है कि कल ऑक्सीजन सिलेंडर वाले स्विमिंग सूट डालकर नहर में उतरेंगे और गहराई में जाकर कमल की तलाश करेंगे। आज भी कुछ एरिया सर्च किया गया है, लेकिन मिला कुछ नहीं। ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ 10 से 12 गोताखोर नहर में उतरेंगे तो उम्मीद है कि कुछ हाथ लगे। तीन दिन में शव आ जाता है ऊपर गोताखोर के मुताबिक पानी में डूबे व्यक्ति का शव तीन दिन पूरे होने पर अपने आप उपरी सतह पर आ जाता है। क्योंकि शरीर में पानी भर जाता है। कमल की तलाश में अब तक इंद्री तक नहर में करीब 35 किलोमीटर का एरिया सर्च कर लिया है और इससे आगे पड़ने वाले हेड पर सूचना दी हुई है। यदि शव यमुनानगर सीमा क्रॉस कर आगे बह गया होता तो अब तक आगे किसी हेड पर जरूर नजर आ जाता। अभी आठ दिन के बाद भी शव कहीं पर भी बरामद नहीं हुआ है तो इसका मतलब शव गहराई में कहीं झाडिय़ों में फंस चुका है। बुड़िया थाना प्रभारी नरसिंह का कहना है कि परिवार के साथ लगातार संपर्क में हैं। नहर लगातार नजर रखी जा रही है। यह था मामला गांव झिवरेड़ी 20 वर्षीय कमल 25 मई को अपने दोस्त एक दोस्त के साथ अमादलपुर के पास नहर पर नहाने आया था। इस दौरान वह नहर में बह गया था। कमल के परिजनों ने उसके दोस्त पर शक जताया है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया था और नहर में सर्च किया।
यमुनानगर नहर में आठ दिन से लापता कमल:शव झाड़ियों में फंसे होने की आशंका, गहराई में होगी तलाश
7