यमुनानगर जिले के झिवरेड़ी गांव के साहिल को नहर में लापता हुए आज तीसरा दिन हो गया है, लेकिन अभी तक उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया है। परिजन और ग्रामीण दिन रात हमीदा हेड़ पर पहरा दे रहे हैं। उम्मीद लगाई जा रही है कि आज साहिल मिल जाए। गोताखोर राजीव की टीम अब तक नहर में 10 किलोमीटर तक सर्च कर चुकी है। मंगलवार को भी 10 गोताखोरों ने अलग-अलग जगह पर नहर में सर्च ऑपरेशन चलाया। राजीव ने बताया कि उन्होंने नहर पर पड़ने वाले फतेहगढ़ पुल, सिटी सेंटर पुल और सहारपुर वाले पुल के नीचे भी गहराई में अच्छे से तलाशा है। 66 घंटे हो चुके साहिल को नहर में बहे अब तक 66 घंटे हो चुके हैं। गोताखोर के अनुसार नहर में बहा व्यक्ति 70 से 80 घंटे बाद बरामद हो जाता है। उम्मीद है कि आज युवक का शव पानी में ऊपर की तरफ आ जाएगा या फिर हेड पर आकर अटक जाए। बुडिया थाना प्रभारी नरसिंह ने बताया कि पुलिस नहर पर लगातार गश्त कर रही है। अब गांव के अन्य लोगों को भी नहर में नहाने से मना किया जा रहा है। ताकि ऐसा हादसा और किसी के साथ न हो। साहिल के परिजन नहर पर पहरा दे रहे हैं। रविवार को नहाते समय डूबा गांव झिवरेड़ी वासी साहिल(20) पुत्र तेजा गांव के ही अपने एक दोस्त के साथ रविवार घर पर बिना बताए दोपहर दो बजे के करीब अमादलपुर के पास नहर में नहाने गया था। पहाड़ों में बारिश होने के चलते पानी का बहाव तेज था। दोनों दोस्त नहा रहे थे कि अचानक से साहिल का पैर फिसल गया और वो गहरे पानी में चला गया। साहिल को डूबते देख दोस्त ने शोर मचाया तो कुछ देर में आसपास के लोग वहां पहुंचे, लेकिन इतनी देर में नहर में पानी बहाव साहिल को काफी आगे ले जा चुका था। मौके पर पुलिस और गोताखोर पहुंचे। काफी सर्च करने के बाद भी साहिल का कुछ पता नहीं चल सका।
यमुनानगर नहर में नहाते वक्त डूबे युवक का मामला:66 घंटे बाद भी लापता, 10 किमी तक किस सर्च, दोस्त के साथ गया था नहाने
11