यमुनानगर में सोमवार रात को हुई दो अलग-अलग फायरिंग की घटनाओं को 35 घंटे से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। बाइक पर बेखौफ आए बदमाश बड़ी आसानी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। इन गोलीकांड में आरोपियों की पहचान और धरपकड़ के लिए फिलहाल पुलिस के पास सिर्फ सीसीटीवी फुटेज ही है। फुटेज में सिर्फ दो शख्स बिना नंबर प्लेट की सप्लेंडर बाइक पर आए हैं और ताबड़तोड़ फायरिंग की है। काला राणा गैंग पर शक सूत्रों के अनुसार फायरिंग के इन दोनों मामलों में पुलिस का शक काला राणा गैंग पर है। चर्चा चल रही है कि सरोजनी कॉलोनी फेस-1 में जिस कपड़ा व्यापारी रवि के घर पर फायरिंग हुई है वहां पर बदमाशों ने एक पर्ची भी फेंकी है, हालांकि आधिकारिक तौर पर कोई भी सामने आकर इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है। रवि को पहले भी रंगदारी के मामले में धमकी मिल चुकी है, जिसके चलते उसे पुलिस सुरक्षा उपलब्ध थी। वहीं सहमी इंडस्ट्रीज से कुछ ही दूरी पर पुलिस का नाका लगा हुआ था, बावजूद इसके बदमाश वारदात को अंजाम देकर बड़ी आसानी से फरार हो गए। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि दोनों फायरिंग की घटनाएं आपस में जुड़ी हैं या अलग-अलग गिरोहों द्वारा अंजाम दी गई हैं। साढे 09 से 10 बजे के बीच हुई वारदातें 35 घंटे बाद भी आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है। यमुनानगर पुलिस ने संदिग्धों की तलाश में जिले भर में छापेमारी तेज कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हमारी टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि सोमवार की रात करीब साढ़े नौ बजे से 10 बजे के करीब शहर में दो जगह फायरिंग की घटना हुई थी।पहली घटना आईटीआई के पास सहमी इंडस्ट्रीज (जमुना इंजीनियरिंग कंपनी) के मालिकों रविंद्र पाल सिंह और गुरदीप सिंह के घर के बाहर हुई। कपड़ा व्यापारी की गाड़ी पर फायर यहां पर रात 9:30 बजे दो बदमाशों ने ऑफिस के शटर पर 4-5 गोलियां दागीं, जिससे शटर और अंदर का शीशे का दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया। यह सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। सहमी इंडस्ट्रीज के मालिकों का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है और न ही उन्हें पहले कोई धमकी मिली थी। वहीं दूसरी घटना सरोजनी कॉलोनी फेज-1 में कपड़ा व्यापारी रवि के घर के बाहर हुई, जहां घर के बाहर खड़ी गाड़ी पर दो फायर किए गए। कपड़ा व्यापारी रवि को पहले धमकियां मिल चुकी थीं, जिसके चलते उन्हें पुलिस सुरक्षा दी गई थी।
यमुनानगर फायरिंग: 35 घंटे बाद भी फरार हैं आरोपी:छापेमारी तेज, काला राणा गैंग पर शक, फिलहाल CCTV से ही जांच बढ़ रही आगे
2