यमुनानगर में आईपीएल मैच के दौरान युवक ने चलाई गोलियां:बंद दुकान के बाहर लगाई थी एलईडी, विरोध करने पर हुआ विवाद

by Carbonmedia
()

हरियाणा के यमुनानगर में आईपीएल मैच को लेकर लगाई गई एलईडी को लेकर विवाद हो गया। यहां पर दुकान के बाहर लगाई गई एलईडी हटाने को लेकर कुछ युवकों ने फायरिंग कर दी, जिससे बाजार में अफरा तफरी मच गई। आपको बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स इलैवन और रॉयल चैजेंर्स बेंगलुरु के बीच IPL 2025 का फाइनल मैच खेला जा रहा है। हरियाणा में दोनों टीमों के फैंस में जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा है। दुकान के बाहर लगाई थी एलईडी जगाधरी के देवी भवन बाजार में मैच देखने के लिए एक बंद दुकान के बाहर एलईडी लगाई गई थी। बाजार में मौजूद सभी लोग एलईडी पर मैच देख रहे थे कि इस दौरान बंद दुकान के मालिक का कोई जानकार वहां पहुंचा और उसने दुकान के बाहर एलईडी लगाने का विरोध किया। इसी दौरान लोगों में बहस होने की बात भी सामने आई है। बताया जाता है कि दुकानदार के जानकार ने दो राउंड फायरिंग कर दी। आरोपी को काबू किया : एसएचओ बाजार में गोलियां चलने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। एसएचओ ने बताया कि फायरिंग करने वाले को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि पिस्टल लाइसेंसी या नहीं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment