कांग्रेस पार्टी आज यमुनानगर के जगाधरी अनाज मंडी के गेट पर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रही है। इस प्रदर्शन में सांसद वरुण मुलाना, जगाधरी से विधायक अकरम खान, और सढौरा से विधायक रेणु बाला सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य बढ़ती महंगाई, बिगड़ती कानून व्यवस्था, और अन्य जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर सरकार की विफलताओं को उजागर करना है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि मौजूदा सरकार जनता की समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है, जिसके खिलाफ यह प्रदर्शन एक सशक्त कदम होगा। राष्ट्रपति के नाम सौंपेंगे ज्ञापन कांग्रेस के जिला मीडिया प्रभारी पवन चौपड़ा ने बताया कि आम जनता आज के दौर में महंगाई की मार झेल रही है, और कानून व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है। सरकार को इन मुद्दों पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। इन मुद्दों को लेकर प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।
यमुनानगर में आज कांग्रेस का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन:महंगाई और कानून व्यवस्था पर उठाएंगे सवाल, एमपी व एमएमए भी होंगे शामिल
1