हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) के तहत आज यमुनानगर में लेवल-2 (टीजीटी) और लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षाएं आयोजित होंगी। लेवल-2 की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी, जिसमें 5,128 अभ्यर्थी भाग लेंगे। वहीं, लेवल-1 की परीक्षा सायंकालीन सत्र में दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी, जिसमें 2,813 अभ्यर्थी शामिल होंगे। बुधवार को पहले दिन सायंकालीन सत्र में लेवल-3 की परीक्षा का आयोजन हुआ था, जिसके लिए 2 हजार 940 अभ्यर्थियों को पहुंचना था, लेकिन परीक्षा देने के लिए 2 हजार 584 अभ्यर्थी ही आए। वहीं 356 गैरहाजिर रहे। जिले में बनाए गए 17 परीक्षा केंद्र जिले में इन परीक्षाओं के लिए 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां पर कुल 10 हजार 881 अभ्यर्थियों ने परीक्षा देनी है। वहीं परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल व अन्य डिजिटल उपकरण पूरी तरह के प्रतिबंधित हैं। इसके साथ-साथ प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी लगे हुए हैं, जिससे अभ्यर्थियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। परीक्षा के शांतिपूर्ण व नकल रहित आयोजित करवाने के लिए जिलाधीश पार्थ गुप्ता द्वारा परीक्षा केंद्रों के बाहर धारा 163 लागू की गई है। आदेशों के अनुसार जिला में स्थापित परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर परिधि में लोगों के गैर कानूनी जमावड़े और अन्य अवांछित गतिविधियों के साथ-साथ वाहन पार्किंग पर भी पाबंदी रहेगी। वहीं परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटोस्टेट की दुकानें परीक्षाओं के समय बंद रहेंगी।
यमुनानगर में आज HTET लेवल-1 और 2 की परीक्षा:7,941 अभ्यर्थी पहुंचेंगे, सुबह और शाम के सत्र में होगा आयोजन
1