यमुनानगर थाना छप्पर क्षेत्र एक युवक ने गांव के ही दूसरे युवक पर उस्तरे के साथ जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी ने युवक के गले व सीने पर कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, लेकिन गनीमत रही की उसकी जान बच गई। पुलिस ने घायल युवक गांव मुसिंबल-एम निवासी कमलजीत की शिकायत पर गांव के ही सेठी नामक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं घायल कमलजीत का अभी ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा है। पुरानी बात को लेकर रंजिश में था आरोपी थाना छप्पर पुलिस को दी शिकायत में कमलजीत ने बताया कि उसके गांव में एक सेठी नाम का युवक रहता है, जिसके साथ उसकी बहुत समय पहले किसी बात को लेकर बहस हो गई थी। उस समय आपसी बातचीत में मामला सुलझ गया था, लेकिन आरोपी फिर भी उसके खिलाफ रंजिश पाले हुए थ। चार जुलाई की रात वह खाना खाकर गली में घूम रहा था कि तभी सेठी उसे रास्ते मे मिला और उसके साथ बिना किसी बात के बहस करने लगा। आरोपी ने थोड़ी देर बाद उसके साथ मारपीट भी शुरू कर दी। गले, चेहरे, छाती व पीठ पर किए वार जब मैंने मारपीट का विरोध किया तो इतने में ही सेठी ने जेब से उस्तरा निकाला और उसे ऊपर कई वार किए। आरोपी ने उसके गले, चेहरे, छाती व पीठ पर कई बार उस्तरा मारा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले के बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। परिजनों की मदद से उसे उपचार के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर बलदेव राज का कहना है कि शिकायत के आधार पर सेठी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
यमुनानगर में उस्तरे से युवक पर हमला:पुरानी रंजिश में गले व छाती पर किए वार; बच गई जान, मामला दर्ज
2