यमुनानगर में ठेकों की बिक्री नियमीत रूप से न होने के चलते ड्राइ एरिया गुमथलाराव गांव में कच्ची शराब तैयार करने वाले सक्रिय हो गए हैं। पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए गांव में दो घरों में रेड की। इस दौरान भारी मात्रा में कच्ची शराब और लहान बरामद हुआ है। पुलिस ने शराब और लहान को कब्जे में लेकर भट्ठी को सील कर दिया। गांव वालों को लंबे समय से इलाके में चल रही संदिग्ध गतिविधियों पर शक था, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी थी। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं जांच की जा रही है कि कच्ची शराब और कहां-कहां बनाई जा रही है, इसे कहां सप्लाई किया जाना था और इस धंधे के पीछे ओर कौन लोग हैं। ड्रमों से लहान और तैयार शराब बरामद इस पूरे मामले में एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक दस्तावेजी कार्रवाई की। रेड में पुलिस को मनजीत सिंह के घर से दो ड्रम में 50 लीटर लहान और कच्ची शराब निकालने का सामान मिला। इसके साथ गांव करनैल सिंह के घर से 22 लीटर तैयार कच्ची शराब, एक ड्रम में 20 लीटर लहान और शराब बनाने का सामान बरामद हुआ। पुलिस ने सारे सामान को अपने कब्जे में लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान ग्रामीण भी भारी मात्रा में एकत्रित हो गए। गश्त के दौरान मिली थी सूचना मामले में जठलाना थाना प्रभारी राजिंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें गश्त के दौरान ग्रामीणों से ही सूचना मिली थी कि गांव में कच्ची शराब तैयार की जा रही है। ड्राई एरिया होने की वजह से तुरंत कार्रवाई की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी लग नही रहा है यह शराब कहीं पर भी सप्लाई नहीं की गई है। तलाशी में जिस प्रकार से सामान बरामद हुआ है उससे लग रहा है कि आरोपियों ने हाल ही में कच्ची शराब बनाने का काम शुरू किया था। 2023 के जहरीली शराब कांड की याद यह घटना यमुनानगर में 2023 में हुए जहरीली शराब कांड की याद दिलाती है, जिसमें मिलावटी शराब के कारण 18 लोगों की जान चली गई थी। उस समय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषियों को गिरफ्तार किया था। इस बार की घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है, क्योंकि उन्हें डर है कि कहीं इस शराब में भी खतरनाक मिलावट न हो। थाना प्रभारी ने बताया कि सरकार के नशा मुक्त समाज अभियान के तहत ऐसी अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह के अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। ग्रामीणों के सहयोग से यह कार्रवाई संभव हुई, और पुलिस भविष्य में भी ऐसी सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई जारी रखेगी।
यमुनानगर में कच्ची शराब पर पुलिस का छापा:72 लीटर लहान और 20 लीटर कच्ची शराब बरामद, मामला दर्ज,भट्टी की सील
2