यमुनानगर के बिलासपुर क्षेत्र के धर्मकोट गांव में मंगलवार शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें 13 वर्षीय तनिष्क की 11 हजार वोल्टेज की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि करंट लगते ही जोरदार धमाके के साथ तनिष्क छत पर दूर जा गिरा।
तनिष्क, जो गांव के सरकारी स्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र था, अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। घटना के समय वह अपने दो दोस्तों के साथ गली में पतंग उड़ा रहा था। पतंग की डोर कटकर छत के पास से गुजर रही हाईटेंशन तार में फंस गई। दोस्त डर के मारे भागे तनिष्क पतंग को निकालने के लिए दोस्तों के साथ छत पर चढ़ा। जैसे ही उसने डोर को खींचने की कोशिश की, हाईटेंशन तार से करंट दौड़ पड़ा, जिससे जोरदार धमाका हुआ और वह बुरी तरह झुलस गया। डर के मारे उसके दोनों दोस्त वहां से भाग गए।
सूचना मिलते ही तनिष्क के परिजन उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही बुधवार सुबह पुलिस तनिष्क के घर पहुंची और उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जगाधरी सिविल अस्पताल भेजा। हादसे से पूरा परिवार गहरे सदमे में
तनिष्क के पिता रजनीश, जो दिहाड़ी मजदूर करते हैं, ने बताया कि उसके पास एक बेटा व एक बेटी है। मंगलवार की शाम को तनिष्क स्कूल से आया था। शाम को वह अपने दोस्तों के साथ गली में पतंग उड़ा रहा था। ऐसे मे पतंग तार में उलझ गई, जिसे छुड़ाने के लिए वह अपने दोस्तों के साथ छत पर गया था। हालांकि उसके दोस्त पीछे ही खड़े थे, लेकिन तनिष्क आगे बढ़ा और धीरे से पतंग की डोर को खींचने लगा, जिससे करंट लगने से यह हादसा हो गया। पिता ने रोते हुए कहा कि इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। बिजली निगम अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप तनिष्क के दादा सतीश ने बिजली निगम को इस हादसे का जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि छत के पास से गुजर रही हाईटेंशन तारों के खतरे के बारे में बिजली निगम के अधिकारियों को कई बार सूचित किया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
गांव में तनिष्क की मौत से मातम छा गया है। ग्रामीणों ने बिजली निगम की लापरवाही पर गुस्सा जाहिर किया और इस हादसे के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यमुनानगर में करंट लगने से बच्चे की मौत:छत पर पतंग पकड़ते समय 11 हजार केवी के संपर्क में आया, धमाके ने दूर फेंका
1