यमुनानगर में फायरिंग और धमकियों के माहौल में कल फिर से शराब के ठेकों की नीलामी होगी। प्रशासन उम्मीद कर रहा है कि इस बार ठेकेदार बढ़चढ़कर भाग लेंगे। इसके लिए प्रशासन लगातार ठेकेदारों से बैठकें कर उन्हें सुरक्षा का एहसास दिलाने का प्रयास कर रहा है। गैंगस्टरों से खौफजदा ठेकेदार सीएम नायब सिंह सैनी से भी मिलकर आ चुके हैं। उनके समक्ष भी गैंगस्टरों द्वारा दी जा रही धमकियों की बात को रखा गया। अब मंगलवार को एसपी सुरेंद्र भोरिया ने फिर से ठेकेदारों के साथ अपने कार्यालय में मीटिंग की। 55 जोन की होगी नीलामी एसपी ने ठेकेदारों को कहा कि जब तक नीलामी नहीं होती तब तक किसी भी अनजान नंबर से आई कॉल न उठाएं। यदि किसी से बात होती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। बता दे कि जिले में ठेके के 55 जोन हैं। इस बार ठेके 21 माह के लिए छूटने हैं और सरकार ने इनका रिजर्व प्राइज 485 करोड़ रुपए रखा है। ऐसी स्थिति में आबकारी विभाग का अंदाजा था कि इस बाद 55 जोन से 500 से ज्यादा का राजस्व प्राप्त होगा, लेकिन 31 मई को हुई पहली नीलामी में सिर्फ तीन जोन की ही बोली लगी, जिससे महज 27 करोड़ रुपए की आमदनी आई। टोटल जोन की 25 प्रतिशत से कम होने कारण इस नीलामी को रद्द करना पड़ा था। इसके बाद चार जून को नीलामी की तारीख तय की गई। प्रशासन ठेकेदारों को नीलामी में शामिल करने के लिए हर प्रकार से प्रयास कर रहा है, लेकिन गैंगस्टरों के खाैफ के कारण इस बार भी नीलामी में संख्या कम रह सकती है।
यमुनानगर में कल फिर होगी शराब के ठेकों की नीलामी:जिले में 55 जोन, 21 माह के लिए छूटेंगे; 485 करोड़ रिजर्व प्राइज तय
10