यमुनानगर में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा शाम को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस पहुंचे। यहां उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली व आमजन की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
कृषि मंत्री ने कहा कि 11 जुलाई से कावड़ यात्रा शुरू होनी है। उन्होंने कावड़ यात्रा को लेकर कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग को सड़क व सड़कों के किनारे बर्म ठीक करने के निर्देश दिए। जिले में यूरिया खाद की ली जानकारी उन्होंने पंचायत विभाग के अधिकारियों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जो बजट ग्राम पंचायतों को दिए गए हैं उन बजट का सही ढंग से सदुपयोग कर विकास कार्यों को जल्द पूरा करवाएं ताकि सरकार से और बजट की मांग की जा सके। कृषि मंत्री ने उप कृषि निदेशक से पूछा कि जिला में यूरिया खाद की कमी तो नहीं है। तो इस पर उप कृषि निदेशक ने बताया कि जिला में यूरिया खाद व अन्य खाद को लेकर कोई भी समस्या नहीं है। उन्होंने बताया कि सभी सोसायटियों व प्राइवेट एजेंसियों में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। पशु अस्पताल का काम अभी अधूरा बैठक में उप निदेशक पशुपालन ने कृषि मंत्री के सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि चमरोड़ी, फतेहगढ़, कांजनू, झीवरेहड़ी में नया पशु अस्पताल बनाया जा रहा है, जिसका काम अभी पूरा नहीं हुआ है। इनकी समस्या को सुनकर कैबिनेट मंत्री ने पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुड गवर्नेंस के तहत सभी अधिकारी व कर्मचारी एक सप्ताह में अपने-अपने कार्यालय के सभी पेंडिंग कार्यों का निपटान करें। जिस विभाग के सभी पेंडिंग कार्य एक सप्ताह तक पूरे होते है उस विभाग को मैं सम्मानित करूंगा। ये अधिकारी रहे मौजूद इस मौके पर सीईओ जिला परिषद वीरेन्द्र सिंह ढुल, रादौर के एसडीएम नरेन्द्र कुमार, उप कृषि निदेशक आदित्य प्रताप डाबास, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज लव कुमार, बीडीपीओ रादौर श्याम लाल सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यमुनानगर में कृषि मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक:कावड़ यात्रा से पहले सड़क के बर्म ठीक करने के दिए निर्देश, सुनी समस्याएं
1