यमुनानगर में हरियाणा पुलिस में तैनात एक कॉन्स्टेबल की पत्नी जोकि पूर्व सरपंच प्रत्याशी भी रही को रास्ता रोक कर डंडे से पीटा गया। महिला ने पानी से भरे धान के खेत में दौड़कर अपनी जान बचाई। महिला ने मारपीट का आरोप राजपुरा की सरपंच के पति के ऊपर लगाया है। आरोप है कि सरपंच पति तीन चार लोगों को अपनी आई-20 गाड़ी में लेकर आया और रास्ते में उसकी एक्टिवा के आगे अड़ा दी। गाड़ी से बाहर निकलकर आरोपी ने डंडे से उसकी टांगों, कमर और हाथ पर कई वार किए। जान बचाने के लिए वह सड़क की साइड में पानी से भरे धान के खेत में कूद पड़ी। इतने में ही सड़क पर एक ट्रैक्टर आता देख आरोपी मौके से फरार हो गया। वारदात की सूचना मिलते ही डायल 112 की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। इतने में महिला का पति भी घटना स्थल पर आ गया। पंचायत चुनाव से पाल रखी रंजिश जगाधरी क्षेत्र में पड़ने वाले गांव राजपुरा निवासी बलजिंद्र कौर ने बताया कि उसके पति भूपेंद्र हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है और उनकी पोस्टिंग अंबाला में है। जब गांव में पंचायत चुनाव हुए तो वह खुद भी सरपंच पद के लिए उम्मीदवार के रूप में खड़ी हुई थी। इसी प्रकार गांव से बलविंद्र पाल ने अपनी पत्नी परमजीत कौर को इलेक्शन में खड़ा किया था। उस दौरान बलविंद्र ने उसे इलेक्शन में बिठाने के लिए कई प्रयास किए और धमकियां भी दी। लेकिन हमने आखिरी तक चुनाव लड़ा। कार आगे अड़ाकर रोकी एक्टिवा पंचायत चुनाव के परिणाम में बलविंद्र की पत्नी परमजीत सरपंची जीत गई थी, लेकिन तब से बिंद्रपाल उनके साथ रंजिश रखने लगा । चुनाव के बाद आरोपी ने कई बार उन्हें जान से मार देने की धमकियां दी। इतना ही नहीं आरोपी ने एक अन्य पूर्व सरपंच प्रत्याशी के साथ भी मारपीट की। आज गुरुवार सुबह करीब 11 बजे वह अपने ससुराल राजपुरा से एक्टिवा पर अकेली अपने मायके बिलासपुर जा रही थी। उसे रास्ते में आभास हुआ कि कोई उसका पीछा कर रहा है। जैसे ही वह खुंडेवाला गांव से क्रॉस कर रही थी, पीछे से एक आई-20 कार आई और ड्राइवर ने उसे उसकी एक्टिवा के आगे अड़ा दी। टांगों और कमर पर मारे डंडे आरोप है कि गाड़ी में राजपुरा की सरपंच का पति बिंद्रपाल एक डंडा लेकर उतरा। इतना वह कुछ समझ पाती आरोपी ने उसे पीटना शुरू कर दिया। आरोपी ने उसकी टांगों पर कई डंडे मारे। ऐसे में वो चिल्लाई तो आरोपी ने उसकी कमर और हाथों पर डंडे से वार किया। अपना बचाव करने के लिए वह सड़क पर एक्टिवा छोड़ पानी से भरे धान के खेत में कूद गई। इतने में सड़क पर एक ट्रैक्टर ट्राली नजर आई, जिसे देख आरोपी अपनी कार में बैठ वहां से फरार हो गया। पहले से चल रहा हत्या का मुकदमा उसने तुरंत अपने पति भूपेंद्र को फोन कर सारी वारदात के बारे में बताया। पति तुरंत मौके पर पहुंचा और थोड़ी ही देर में डायल 112 भी आ गई। भूपेंद्र ने बताया कि आरोपी बलविंद्र ने पहले इसी प्रकार एक अन्य पूर्व सरपंच प्रत्याशी के साथ भी मारपीट की थी। इतना ही नहीं आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा भी चल रहा है। भूपेंद्र ने बताया कि वे मेडिकल करवाकर तुरंत थाना छप्पर पुलिस के पास जाकर आरोपी के खिलाफ मामले दर्ज कराएंगे। मामले में पुलिस थाना छप्पर प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि अभी उनके पास मामले की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। जैसे ही शिकायत आती है तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
यमुनानगर में कॉन्स्टेबल की पत्नी को डंडे से पीटा:धान के खेत में भाग बचाई जान, सरपंच पति पर लगाया मारपीट का आरोप
5