यमुनानगर के छछरौली क्षेत्र में खनन विभाग द्वारा चैकिंग के दौरान कार्रवाई करते हुए एक ट्रक का 4 लाख 26 हजार रुपए का चालान किया है। ट्रक ओवरलोड होने के साथ-साथ इल्लीगल गतिविधि और बगैर कागजात के पाया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को मौके पर ही सीज कर लिया। जिले में बढ़ते खनन के मामलों को देखते हुए एसडीएम छछरौली, जगाधरी, रादौर और व्यासपुर की टीमें रात को गश्त पर थीं। इस दौरान जगह-जगह नाके लगाकर वाहनों को चैक किया गया। चारों सब डिवीजन में कुल कुल 1774 वाहनों की चैकिंग की गई। एसडीएम छछरौली की टीमों द्वारा 1233 वाहनों की चैकिंग कर एक वाहन को सीज किया गया तथा 4 लाख 26 हजार का जुर्माना लगाया गया। एसडीएम जगाधरी की टीमों द्वारा 298 वाहनों की चैकिंग की गई। एसडीएम रादौर की टीमों द्वारा 196 वाहनों को जांचा गया। इसी प्रकार एसडीएम व्यासपुर की टीम द्वारा 47 वाहनों की पड़ताल की। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि प्रशासन द्वारा अवैध खनन के विरूद्ध कड़े कदम उठाए जा रह हैं। हर रात करीब 2 हजार वाहनों को जांचा जा रहा है। इससे पहले भी छछरौली में पिछले 10 दिनों में दो वाहन को सीज कर चार-चार लाख रुपए से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने बताया कि जिला के सभी एसडीएम, पुलिस विभाग व खनन विभाग के अधिकारियों द्वारा दिन-रात चैकिंग की जा रही है। यमुनानगर जिला से निकल रही यमुना नदी सहित अन्य स्थानों पर अवैध खनन रोकने व बिना ई-रवाना बिल के निकलने वाले खनिज वाहनों पर पूरी संजीदगी के साथ मॉनिटरिंग की जा रही है।
यमुनानगर में खनन विभाग की सख्ती, एसडीएम टीमें गश्त पर:4 लाख 26 हजार का चालान कर ट्रक किया सीज, 1774 वाहनों की हुई चेकिंग
13