यमुनानगर के दामला क्षेत्र में खस्ताहाल सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर आज किसानों ने स्टेट हाईवे पर धरना-प्रदर्शन कर रास्ता जाम कर दिया। किसानों का कहना है कि स्टेट हाईवे पर लगभग एक किलोमीटर सड़क की जर्जर स्थिति के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। बूंदाबांदी के बीच किसान दरी बिठाकर सड़क पर बैठ गए और सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों के धरने प्रदर्शन की सूचना मिलते ही डीएसपी राजीव मिग्लानी और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और एक घंटे में सड़क के गड्ढों को गटका डालकर भरने का आश्वासन दिया, जिस पर किसानों ने जाम खोला। वाहनों की लगी कतारें मात्र पांच से 10 मिनट लगे जाम के कारण ही सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई, जिस कारण आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा। भाकियू राकेश टिकैत गुट के किसान सुबह साढ़े 11 बजे दामला के पास खस्ताहाल सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर एकत्रित हुए थे। बाद में चढूनी गुट से जुड़े किसान भी मौके पर पहुंच गए। किसान नेता सुभाष गुर्जर के नेतृत्व में पहले सड़क किनारे खड़े होकर धरना प्रदर्शन किया गया। सुभाष का कहना है कि उन्होंने कई बार प्रशासन को सड़क की खराब स्थिति से अवगत कराया, लेकिन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया सरकार कई साल से फोरलेन करने की बात कर रही सरकार वर्षों से इस सड़क को फोरलेन करने का वादा कर रही है, लेकिन न तो फोरलेन का काम शुरू हुआ और न ही गड्ढों को भरने जैसी बुनियादी मरम्मत की गई। यह सड़क सीएम सिटी से जुड़ती है, फिर भी इसकी हालत बद से बदतर होती जा रही है। सड़क की मरम्मत को लेकर 28 जुलाई को प्रशासन को चेताया गया था कि यदि जल्द सड़क नहीं बनी तो वे जाम लगाएंगे। इसके बावजूद भी प्रशासन की नींद नहीं खुली, जिसके परिणामस्वरूप से आज सड़क जाम करने को मजबूर हो गए। आश्वासन के बाद खोला जाम प्रदर्शन के दौरान सड़क पर 5 से 10 मिनट तक जाम रहा, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलते ही डीएसपी राजीव मिगलानी और पीडब्लूडी से अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाने का प्रयास किया। अधिकारियों ने किसानों को गड्ढों को तत्काल भरने का आश्वासन दिया, जिसके बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया। हालांकि, किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही स्थायी समाधान नहीं किया गया, तो वे फिर से प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर भाकियू चढूनी गुट से जिला प्रधान संजू, मास्टर जरनैल सिंह, मनदीप रोड, गुरवीर सिंह, उमेश बुबका, विक्रांत, जसवीर, धर्मवीर, सुरेश पाल, कर्मबीर सहित कई किसान मौजूद रहे।
यमुनानगर में खस्ताहाल सड़क को लेकर किसानों का प्रदर्शन:स्टेट हाईवे किया जाम, वाहनों की लगी कतारें, पीडब्ल्यूडी ने भरवाए गड्ढे
2