यमुनानगर के सढौरा कस्बे में एक करियाणा स्टोर संचालक पर गाय के साथ क्रूरता का आरोप लगा है। स्थानीय लोगों और राष्ट्रीय गोरक्षा दल के अनुसार, दुकानदार ने एक गाय के प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड डाल दी, जिससे उसकी बच्चेदानी फट गई और गाय गंभीर रूप से घायल हो गई। लोगों ने सढौरा थाने में शिकायत दर्ज कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। राष्ट्रीय गोरक्षा दल के महासचिव लेखराज और अन्य कार्यकर्ताओं ने सढौरा थाना पुलिस को बताया कि वे गांव कनिपला के निवासी हैं। उन्हें सूचना मिली थी कि एक करियाणा स्टोर संचालक ने गाय पर हमला किया। दुकान का शटर उठाने वाली लोहे की रॉड को गाय के प्राइवेट पार्ट में डालकर उसे छोड़ दिया गया, जिससे गाय को गंभीर चोटें आईं और उसकी बच्चादानी फट गई। पुलिस मामले की कर रही जांच सूचना मिलते ही गोरक्षा दल के सदस्य गाय को तुरंत छछरौली के पशु अस्पताल ले गए। वहां गाय की हालत गंभीर होने के कारण पशु चिकित्सकों ने उसे झज्जर पशु चिकित्सा महाविद्यालय रेफर कर दिया। गोरक्षा दल के सदस्य हर्ष, अंकित सैनी, निखिल और आदित्य ने पुलिस से आरोपी दुकानदार के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि यह घटना न केवल पशु क्रूरता का मामला है, बल्कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य भी है। वे इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं। सढौरा थाना प्रभारी रोहताश सिंह ने कहा कि उनके पास शिकायत प्राप्त हुई है। अभी वे मामले की जांच कर रहे हैं। आज आरोपी और शिकायतकर्ता से पूछताछ की जाएगी। वहीं घायल गाय की भी हालत देखी जाएगी। जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
यमुनानगर में गाय के प्राइवेटपार्ट में डाली रॉड, बच्चादानी फटी:गोरक्षक कर रहे कार्रवाई की मांग, पुलिस कर रही जांच
1