यमुनानगर के छछरौली थाना क्षेत्र में पड़ने वाले गांव बलाचौर स्थित दसवीं पातशाही गुरुद्वारे में बीती रात चोरों ने धावा बोलकर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने गुरुद्वारे की मुख्य गुल्लक को तोड़ दिया और दो अन्य गुल्लकों को चुरा लिया, जो बाद में पास के खेत से बरामद हुए। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, मुख्य गुल्लक में 8 से 10 लाख रुपए की नकदी हो सकती है, जो पिछले 15 महीनों से बंद थी। चोरों ने गुरुद्वारे में प्रवेश करने के लिए पहले पीछे लगी खिड़की जाली को काटा और फिर उसमें से लोहे की ग्रिल को उतारकर अंदर घुसे थे। सूचना मिलते ही छछरौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मेन गुल्लक टूटी हुई और सिक्के बिखरे मिले घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। वहीं पुलिस द्वारा गुरुद्वारा परिसर व आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरों की संख्या 5 से 6 हो सकती है। गुरुद्वारे के सेवादार त्रिलोचन सिंह ने बताया कि वह करीब 20 साल से यहां पर सेवा कर रहे हैं। वह हर रोज सुबह साढ़े 03 बजे यहां पर आ जाते हैं और सेवा शुरू कर देते हैं। गुरुद्वारे में गुरुवार देर रात तक सब ठीक था, लेकिन आज तड़के जब वह गुरुद्वारे में पहुंचा तो उसकी नजर मेन गुल्लक पर पड़ी, जोकि खुली हुई थी और बाहर कुछ सिक्के बिखरे हुए थे। खेत में से मिली चुराई हुई गुल्लक
उसने आसपास देखा तो साइड के दो गुल्लक गायब थे। उसने तुरंत इसकी सूचना गुरुद्वारे की प्रबंधन कमेटी को दी। कमेटी ने फोन कर पुलिस को घटना के बारे में बताया। सूचना मिलते ही छछरौली थाना पुलिस और सीआईए की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीमों ने आसपास के एरिया में छानबीन शुरू की। जांच के दौरान गुरुद्वारे के पीछे खेत में चुराई गई दोनों गुल्लक खुली हालत में मिलीं, जिनके आसपास कुछ सिक्के बिखरे पड़े थे और अंदर से सारा कैश गायब था। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए और जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस प्रबंधन कमेटी के अनुसार, गुरुद्वारे में रात साढ़े 11 बजे तक सब कुछ ठीक था। चोरी की यह वारदात रात 12 से 03 बजे के बीच में हुई है। गुल्लकों का वजन इतना अधिक था कि उन्हें उठाकर इतनी दूर ले जाना एक या दो लोगों के बस की बात नहीं है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरों की संख्या पांच से छह हो सकती है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और संदिग्धों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
यमुनानगर में गुरुद्वारे में सेंध लगाकर लाखों की चोरी:खेत में टूटे मिले गुल्ल्क; खिड़की तोड़कर अंदर घुसे चोर; पुलिस जांच में जुटी
2