यमुनानगर के मुंडाखेडा गांव स्थित गोगा मेड़ी पर गुल्लक तोड़कर रुपए चुराने का मामला सामने आया है। सारे प्रकरण की वीडियो वहां माथा टेकने पहुंची पुजारी की पोती ने चुपके से मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली, जिसे लेकर पुजारी व पोती व्यासपुर थाने में मामला दर्ज कराने पहुंचे। पुजारी का आरोप है कि थाने में FIR दर्ज न करके उल्टा उन्हें धमकाया गया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर गोगा मेड़ी के मुख्य पुजारी सुमेर चंद ग्रामीणों के साथ सोमवार को एसपी से मिलने के लिए पहुंचे। यहां एएसपी सृष्टि गुप्ता से मुलाकात कर उन्होंने घटना के बारे सारी जानकारी दी और व्यासपुर थाना पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। गांव के ही दो लोग आ रहे नजर सुमेर चंद का कहना है कि वह कई सालों से गोगा मेड़ी पर सेवा कर रहे हैं। यहां की देखरेख सब कुछ वें ही करते हैं। 28 मई की सुबह उसकी पोती काजल सुबह करीब साढ़े 9 बजे मेड़ी पर पूजा करने के लिए गई थी। उसने वहां पहुंचते ही देखा कि गांव के ही दो व्यक्ति अंदर गुल्लक तोड़ रुपए चुराने लग रहे हैं। काजल ने पीछे से उनकी वीडियो बना ली, जिसमें आरोपियों के चेहरे भी साफ नजर आ रहे हैं। अकेली होने कारण डर के मारे वह चुपचाप वीडियो रिकॉर्ड पर अपने घर वापिस आ गई और सारी वारदात बताई। तभी हम वापिस गोगा मेडी गए तो आरोपी वहां पर नहीं थे। 19-20 हजार रुपए चोरी गुल्लक चेक किया तो वह खाली था। सुमेर चंद का कहना है कि यह गुल्लक साल में एक बार ही खुलता है। इसमें से हर बार 20 हजार के करीब रुपए निकलते हैं, जिन्हें सेवा के कार्य में इस्तेमाल किया जाता है। इस बार भी राशि करीब 19-20 हजार रुपए ही होगी जो चोरी हुई है। पुजारी का आरोप है कि इस बारे उन्होंने 30 मई को थाना बिलासपुर में शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई मामला दर्ज न कर उल्टा उन्हें ही धमकाया कि यदि दोबारा शिकायत देने आए तो उल्टा तुम्हारे ऊपर कार्रवाई की जाएगी। पुजारी ने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी से भी करेंगे पूछताछ एएसपी सृष्टि गुप्ता ने पुजारी सुमेर चंद को आश्वासन दिया है कि वे इस मामले में जांच करेंगी। थाना प्रभारी से भी मामले में बातचीत की जाएगी। मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
यमुनानगर में गोगा मेड़ी का गुल्लक तोड़ रुपए चोरी:थानेदार ने शिकायत दर्ज नहीं की तो एसपी के पास पहुंचे पुजारी; मिलीभगत का लगाया आरोप
9