बारिश का मौसम यमुनानगर के लिए एक नई समस्या लेकर आया है। शहर के रिहायशी इलाकों में सांपों का प्रवेश आम बात हो गई है। ताजा मामला पुराना हमीदा के घेरा मोहल्ला का है, जहां एक घर में 5-5 फुट लंबा सांपों का जोड़ा घुस आया और सीधे रसोई में पहुंच गया। जैसे ही रसोई में खाना बना रही महिला की इसके ऊपर नजर पड़ी तो चिल्लाकर परिजनों को बुलाया। ऐसे में पड़ोसी भी वहां पहुंच गए और डंडे की मदद से सांपों के जोड़े को मार गिराया। जिस समय सांपों ने घर में प्रवेश किया दो छोटे बच्चे भी जमीन पर खेल रहे थे। गनीमत रही कि कोई अनहोनी नहीं हुई। दरवाजे में फंस गया सांप गृहिणी नेहा गेरा ने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे वह रसोई में खाना बना रही थी। उसके दोनों बच्चे रसोई के बाहर खेल रहे थे। खाना बनाकर वह रसोई से बाहर निकली तो दरवाजा बंद करना चाहा, लेकिन वह बंद नहीं हुआ। उसने दरवाजे को खोलकर फिर से बंद किया तो नीचे से आवाज आई जैसे किसी ने दरवाजे पर नॉक किया हो। उसने पीछे हटकर देखा तो एक सांप दरवाजे के साइड में फंसा हुआ था और लकड़ी के ऊपर जोर-जोर से सिर मार रहा था। वह सांप को देखकर चिल्लाई और बच्चों को लेकर बाहर भाग गई। शोर सुनकर पड़ोसी एकत्रित हो गए। गमले के पीछे कुंडली मारकर बैठा था दूसरा सांप उन्होंने अंदर जाकर चैक किया तो देखा कि एक सांप गमले के पीछे भी कुंडली मारकर बैठा हुआ था। उसे घर से बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन वह भागकर कमरे में घुस गया। इस प्रकार उसे बाहर निकालने की कोशिश में उसे लाठी लगी, जिससे वह मर गया। वहीं रसोई में दिखाई दिया सांप दरवाजे में फंस जाने के कारण मर गया। सुबह दोनों सांपों के जोड़े को बाहर दफना दिया। पड़ोसी नीलम गेरा का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है जब इस एरिया में किसी घर में सांप घुसा है। मोहल्ले से गुजर रहे नाले से निकल रहे सांप मोहल्ले से नगर निगम का नाला होकर गुजर रहा है, जिसकी नियमित सफाई न होने से गंदगी फैल गई है। इस कारण इस प्रकार के जीव नाले ने निकलकर लोगों के घरों में घुस रहे हैं। यहां कई घरों में नेवले आजकल आमतौर पर देखे जा रहे हैं। गली और घरों में बच्चे जमीन पर ही खेलते हैं। ऐसे में कभी कोई अनहोनी हो सकती है। इस बारे वे मेयर व नगर निगम आयुक्त को भी शिकायत सौंप चुके हैं, लेकिन अब तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है। रविवार को जम्मू कॉलोनी में दिखाई दिया बारिश के दौरान कल रविवार को जम्मू कॉलोनी में भी सांपों का एक जोड़ा देखने को मिला था। कई देर दे दिखाई देने के बाद यह जोड़ा फिर से झाड़ियों में जाकर छिप गया। इसके अलावा गर्मी की छुट्टियों के बाद जब स्कूल खुले थे तो तीन जगह सात-सात फीट लंबे सांप सफाई के दौरान निकले थे।
यमुनानगर में घर में घुसा सांपों का जोड़ा:रसोई के दरवाजे में अटका, महिला बना रही थी खाना, देखकर चिल्ला
4