यमुनानगर में युवती से चाय पिलाकर बेहोश कर रेप करने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने युवती को ब्लैकमेल कर कई बार गलत काम किया। इतना ही नहीं सारी बात उसके होने वाले ससुराल में बताकर उसका रिश्ता तक तुड़वा दिया। मामले में बुडिया क्षेत्र की रहने वाली युवती ने जगाधरी सिटी थाना में शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी शौकीन निवासी गांव सौंधे बांस जिला सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपी बोला: मेरी बहन के घर चल, कुछ बात करनी है थाना प्रबंधक राजपाल ने बताया कि थाना बुडिया क्षेत्र के रहने वाली एक लड़की ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि आरोपी शौकीन उनके किराएदार के पास बुढ़िया में आता जाता रहता था। इस दौरान वह उसके ऊपर बुरी नजर रखने लगा और चुपके-चुपके पीछा करने लगा। वह जगाधरी में कंप्यूटर की कोचिंग लेने जाती थी। करीब 1 साल पहले आरोपी उसकी जगाधरी बस स्टैंड पर मिला और कहने लगा कि आपसे कुछ बात करनी है। मेरे साथ मेरी बहन के घर चलो। जब वह उसकी बहन के घर गई तो वहां उसने मुझे जबरदस्ती चाय पिलाई। चाय पीकर हुई बेहोश, फिर किया गलत काम चाय पीने के बाद वह बेहोश हो गई और उसने बिना उसकी मर्जी के उसके साथ गलत काम किया। आरोपी ने उसे धमकी दी कि अगर तूने मेरे खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई करने की कोशिश की तो मैं तुझे जिंदा नहीं छोडूंगा। आरोपी की धमकियों के कारण वह बहुत ज्यादा डर और सहम गई थी। आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर उसके साथ बार-बार गलत काम करता रहा। इतना ही नहीं आरोपी ने जिस लड़के के साथ मेरा रिश्ता हुआ था उसको उल्टा सीधा बोलकर मेरा रिश्ता भी तुड़वा दिया। उसने मेरी ससुराल में सारी बात बता दी। आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए महिला एएसआई रजनी बाला के नेतृत्व में टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शौकीन निवासी गांव सौंधे बांस जिला सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है।
यमुनानगर में चाय पिलाकर बेहोश कर किया रेप:ससुराल में सारी बात बताकर तुड़वाया रिश्ता; ब्लैकमेल कर कई बार किया गलत काम; गिरफ्तार
1