यमुनानगर के प्रताप नगर खंड स्थित भूड़कला गांव में गुरुवार रात को कलेसर जंगल से एक जंगली जानवर का बच्चा स्थानीय निवासी जय नारायण पंडित के घर में घुस गया। परिवार बच्चे को देख सहम गया। उनका कहना है कि यह बच्चा देखने में तेंदुए जैसा प्रतीत हो रहा था। जय नारायण ने बताया कि रात के समय वे अपने घर पर थे, तभी अचानक एक जंगली जानवर का बच्चा उनके घर में घुस आया। बच्चों ने उसे पकड़ लिया और कुछ देर तक उसके साथ खेलते रहे। जय नारायण के अनुसार, बच्चे की पूंछ और नाखून लंबे थे, और वह बार-बार तेज आवाज में गुर्रा रहा था। मादा तेंदुआ आसपास होने की आशंका उन्होंने बताया कि उनका पालतू कुत्ता भी पिछले कुछ दिनों से गायब है, जिसके चलते उन्हें आशंका है कि आसपास मादा तेंदुआ मौजूद हो सकता है। मादा तेंदुए के संभावित हमले के डर से परिवार ने बच्चे को जंगल में छोड़ दिया। जय नारायण ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और स्थिति की जांच करने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि मादा तेंदुए ने और बच्चों को जन्म दिया है, तो उन्हें आबादी वाले क्षेत्र से दूर ले जाया जाना चाहिए ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। प्रथम दृष्टया में जंगली बिल्ली का बच्चा प्रतीत हो रहा वन्य प्राणी विभाग के रक्षक सुमित ने बच्चे की तस्वीर देखने के बाद बताया कि प्रथम दृष्टया यह जंगली बिल्ली का बच्चा प्रतीत होता है। हालांकि, उन्होंने आश्वासन दिया कि विभाग इस मामले की गहन जांच करेगा और आबादी वाले क्षेत्र का निरीक्षण भी किया जाएगा। वहीं स्थानीय लोगों में इस घटना से दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है ताकि जंगल के पास बसे गांवों में रहने वाले लोग सुरक्षित रह सकें। उनका कहना है कि पहले भी कई जानवर जंगल से रिहायशी एरिया में पहुंचे हैं।
यमुनानगर में जंगली जानवर का बच्चा घर में घुसा:पूंछ और नाखून लंबे, मादा तेंदुए के हमले का डर, जंगल में छोड़ा
5