यमुनानगर में जीजा साले को रास्ते में रोककर मारपीट कर रूपए छीनने का मामला संज्ञान में आया है। दोनों पानीपत के रहने वाले हैं, जिनमें से साला यमुनानगर में सिलाई का काम करता है, जबकि जीजा यहां पर अपनी बेटी से मिलने के लिए आया था। हमलावरों ने पंच से वार कर दाेनों को घायल कर दिया और उनकी जेब से रूपए छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में सराफत अली ने बताया कि वह अशोक विहार कॉलोनी पानीपत का रहने वाला है और फिलहाल यमुनानगर में चांदपुर में रह रहा है। वह यहां सिलाई का काम करता है। भांजी से मिलने उसके ससुराल जा रहे थे उसका जीजा सफीक निवासी पानीपत अपनी बेटी से यमुनानगर मिलने के लिए आया हुआ था जोकि उसके घर पर ठहरा हुआ था। सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे वह जीजा के साथ अपनी भांजी के ससुराल जा रहा था। वह शिव कॉलोनी में रेलवे लाइन के साथ बने रास्ते से जा रहे थे। उस समय वह पेशाब करने के लिए रुक गया और उसका जीजा आगे चलता रहा। तभी दो युवकों ने उसके जीजा को रोककर पूछा की वह कहां का रहने वाला है। इस पर जीजा ने बताया की वह पानीपत से आया है। पहले पूछ कहां के रहने वाले हो फिर की मारपीट इतने में ही उन युवकों ने जीजा के साथ मारपीट शुरू कर दी और उनकी जेब से पांच हजार रूपए कैश और मोबाइल निकाल लिया। जीजा ने शोर मचाया तो वह भागकर वहां पर पहुंचा। ऐसे में आरोपियों ने उसे भी पूछा की वह कहां का रहने वाला है। जब उसने बताया कि वह भी पानीपत से है तो आरोपियों ने आवाल लगाकर अपने साठ-आठ साथी मौके पर बुला लिए। उसने आरोपियों के हाथ में जीजा का मोबाइल देखा तो उनसे छीनकर अपनी जेब में डाल लिया। ऐसे में आरोपी ने उसकी जेब में हाथ डालकर उसकी पेंट फाड दी। ऐसे में उसकी जेब में बाइक खरीदने के लिए पड़े 20 हजार रूपए और मोबाइल आरोपियों ने छीन लिया। नीचे गिराकर बैल्ट और पंच मारे आरोपियों ने पंच से हमारे सिर चोट मारी और कुछ ने हमें नीचे गिराकर बैल्ट से पीटा। इस दौरान उन्होंने शोर मचाया तो आरोपी वहां से भाग गए। भागते समय वे एक दूसरे के ले रहे थे, जिसमें जुनैद, सुनील और टीपू नाम शामिल थे। सराफत ने बताया कि उसे सिर में दो टांके, आंख के पास चोट लगी है। वहीं उसके जीजा को कान के पीछे ओर सिर पर में दो जगह टांके आए हैं। गांधी नगर थाना पुलिस ने घायलों की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी ASI बलबीर सिंह ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यमुनानगर में जीजा साले पर हमला कर छीने रूपए:सिर में पंच मारकर किया घायल, पानीपत के रहने वाले, मामला दर्ज
1