यमुनानगर में आज शुक्रवार को अग्रसेन चौक पर एक ड्राइवर ने लापरवाही से ट्रक चलाते हुए एक बुजुर्ग को बुरी तरह से कुचल, दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बुजुर्ग स्कूटी पर जा रहा था कि चौराहे पर ग्रीन बत्ती होते ही ट्रक ड्राइवर ने लापरवाही के चलते उसे चपेट में ले लिया और घसीटता हुआ चौराहे तक ले गया, जिससे उसका सिर बुरी तरह से कुचला गया। मृतक की पहचान लाल द्वारा मंदिर के नजदीक निवासी जगीर सिंह(67) के रूप में हुई है, जोकि पहले मिस्त्री का काम किया करता था। पुलिस ने बुजुर्ग के शव को तुरंत एंबुलेंस में डालकर सिविल अस्पताल पहुंचा दिया और ट्रक व उसके ड्राइवर को काबू कर लिया। मिस्त्री का काम किया करता था बुजुर्ग प्रत्यक्षदर्शी जसबीर सिंह ने बताया कि उनकी दुकान है। वह काफी पहले से जोगिंद्र सिंह को जाते थे। जगीर सिंह पहले मिस्त्री का काम किया करते थे, लेकिन उन्होंने तीन चार साल से यह काम छोड़ दिया था। अब वह दो-तीन साल से घर पर ही रहते थे। आज वह किसी काम से अग्रसेन चौक को क्रॉस करते हुए जा रहे थे। ऐसे में चौक पर रेड लाइट हो रखी थी। वो चौक पर खड़े थे और उनके पीछे ही एक ट्रक भी खड़ा था। जैसे ही ग्रीन लाइट हुई ट्रक चालक ने जल्दी में आगे निकलने की होड़ दिखाती हुए लापरवाही बरती और आगे चल रहे जगीर सिंह को अपनी चपेट में ले लिया। सिर पुरी तरह से कुचला वह जगीर सिंह को काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया। चौक पर पुलिस ने ट्रक चालक को रोका। जब टायर के नीचे जोगिंद्र देखा तो उसका सिर कुचल कर पुरी तरह से खत्म हो चुका था। जसबीर ने बताया कि जगीर के पास दो बच्चे हैं, जिनमें बेटी शादीशुदा है और बेटा कार मैकेनिक का काम करता है। ट्रक व चालक को किया काबू : चौकी प्रभारी बुडिया चौकी प्रभारी गुरदयाल सिंह ने बताया कि एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंच गए थे। हादसे में ट्रक ड्राइवर की लापरवाही देखने को मिली है। आरोपी व उसके ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल सिटी में भिजवा दिया गया है। परिजनों को इस बारे सूचित कर दिया गया है। शिकायत मिलते ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।
यमुनानगर में ट्रक चालक ने बुजुर्ग को कुचला:घसीटता हुआ चौराहे तक ले गया, सिर पर चढा टायर, मौके पर मौत
2