यमुनानगर जिले के जगाधरी में एक किसान की जमीन को नगर निगम के ठेकेदार ने कूड़ा डालकर बंजर बना दिया। जिसके कारण किसान को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पंचकूला के किसान अजय कुमार ने मामले में मुख्यमंत्री को शिकायत की है। कूड़ा भरकर मिट्टी डालने की योजना अजय कुमार ने बताया कि वह डेकड़ीवाला गांव की अपनी जमीन का लेवल कर रहे थे। इस दौरान नगर निगम यमुनानगर के पूनिया, वीरेंद्र और काला नाम के कर्मचारी वहां पहुंचे। उन्होंने किसान से कहा कि निगम का यूनिट इकट्ठा हुआ है। इसे जमीन में भरकर ऊपर से मिट्टी डाल देंगे। ठेकेदार ने यूनिट के नाम पर कूड़ा डाल दिया। जब किसान को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने सीएम को शिकायत की। निगम अधिकारियों ने किया निरीक्षण नगर निगम के एएसआई गोविंद और हरजीत ने निरीक्षण किया। उन्होंने मामले को हलके में लिया। 6 जुलाई को गांव वालों ने कूड़े से भरी गाड़ी को मौके पर पकड़ा। इसके बाद ठेकेदार भी वहां आ गया और पुलिस को बुला लिया। शिकायतकर्ता का कहना है कि कूड़ा डालने से उनकी जमीन बंजर हो गई है। उन्होंने ठेकेदार से कूड़ा हटाने और जमीन का लेवल सही करने की मांग की है।
यमुनानगर में ठेकेदार ने किसान की जमीन पर डाला कूड़ा:ग्रामीणों ने मौके पर पकड़ी ट्राली, सीएम सैनी को भेजी चिट्ठी
2