यमुनानगर खारवन रोड पर देर रात एक सड़क हादसा हुआ। यहां एक डंपर चालक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को राहगीरों की मदद से अस्पताल ले जाया गया। टक्कर लगने से घायल के सिर में गंभीर चोट आई है। ग्रामीणों ने वारदात को अंजाम देकर भागने की कोशिश कर रहे डंपर चालक को पकड़ लिया और डायल 112 पर कॉल की। तभी दो गाड़ियों मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर आकर डंपर को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। काम से लौट रहा था वापिस बताया जा रहा है कि घडी निवासी विपिन कुमार रात को अपने काम से घर वापिस लौट रहा था, जैसे ही वह खारवन राेड पर आया पीछे से तेज रफ्तार डंपर चालक ने लापरवाही बरतते हुए उसकी स्पलेंडर बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक का सिर सड़क पर जा लगा और गंभीर रूप से घायल हो गया। डंपर चालक वारदात को अंजाम देकर वहां से भागने लगा। ऐसे में ग्रामीणों ने पीछा कर डंपर चालक को पकड़ लिया। वहीं डायल 112 को मौके पर बुलाया। राहगीर घायल युवक को एक्टिवा पर अस्पताल लेकर पहुंचे । युवक के बयान के बाद होगी आगामी कार्रवाई विपिन के दोस्त प्रदीप ने बताया कि उसके दोस्त की हालत गंभीर बनी हुई है। इन डंपर के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। चार दिन पहले भी एक युवक को डंपर ने कुचल दिया था। प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए। मौके पर पहुंचे एएसआई चमन लाल ने बताया कि चौकी में सूचना प्राप्त हुई थी।कि डंपर और बाइक का एक्सीडेंट हुआ है। उन्होंने मौके पर पहुंच डंपर को कब्जे में ले लिया है। वहीं घायल युवक को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। युवक के बयान के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी
यमुनानगर में डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर:सिर में आई गहरी चोट; ग्रामीणों ने डंपर चालक को पकड़ किया पुलिस हवाले
3