यमुनानगर के रेलवे रोड पर सिविल अस्पताल के मुख्य द्वार के सामने एक हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार कार ने एंबुलेंस को जोरदार टक्कर मार दी। इस एक्सीडेंट में एंबुलेंस में सवार एक गर्भवती महिला, एंबुलेंस चालक, और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सुबह 04 बजे हुआ हादसा हादसा सुबह करीब 04 बजे हुआ जोकि इतना भयानक था कि टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए, और एंबुलेंस भी आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सामने खड़ी एक दूसरी एंबुलेंस में जा भिड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि चालक ने नियंत्रण खो दिया और सीधे एंबुलेंस से जा टकराया। कार चालक पीजीआई रेफर घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। गर्भवती महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है, जबकि एंबुलेंस चालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है। कार चालक की हालत अत्यंत गंभीर होने के कारण उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच शुरू की पूछताछ घायलों की पहचान सुमन (गर्भवती) निवासी गांधीनगर, एंबुलेंस चालक सतीश कुमार निवासी रादौर व कार चालक सिमरनजीत सिंह निवासी कोटमुस्तर (छछरौली) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कार में चालक के अलावा दो लोग और सवार थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ शुरू की।
यमुनानगर में तेज रफ्तार कार ने एंबुलेंस में मारी टक्कर:गर्भवती सहित तीन लोग घायल, अस्पताल के सामने सुबह 04 बजे हुआ हादसा
1