यमुनानगर में दुकान से लौट रही एक युवती की दो युवकों द्वारा चुन्नी खींचने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं आरोपियों ने युवती को अपशब्द भी कहे युवती की चाची की शिकायत पर पुलिस ने दोनाें युवकों को मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। जठलाना थाना प्रबंधक संदीप कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के रहने वाली एक महिला ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसके जेठ की 18 वर्षीय लड़की उसके पास रहती है। रविवार को जब वह दुकान से सामान लेकर वापस आ रही थी। गलत बातें बोलकर भागे आरोपी इस दौरान आरोपी साहिल कुमार व हर्ष कुमार बाइक पर सवार होकर आए और लड़की के पास बाइक रोक ली। आरोपी लड़की के साथ गंदी बातें करने लगे। जब युवती ने उनका विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी चुन्नी खींच दी। इस बात पर युवती ने शोर मचाया, जिसके बाद आरोपी गलत-गलत बातें बोलकर वहां से भाग गए। शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एएसआई अनु देवी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
यमुनानगर में दुकान से लौट रही युवती की चुन्नी खिंची:अपशब्द बोलकर भागे दो युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत भेजे
1