2
यमुनानगर में एक युवक पर उसके ही दोस्त ने कटर के साथ हमला कर दिया। हमलावर उसे बहलाकर सिटी सेंटर पार्क में घुमाने के लिए लेकर आया था। यहां पर अपने अन्य दोस्तों के साथ उसने युवक पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं हमलावर ने कटर के साथ युवक की कमर काट दी और कडे के साथ सिर पर कई वार किए। हमलावर युवक को बुरी तरह घायल करने के बाद मौके से फरार हो गए। घायल ने मौके से अपने अन्य दोस्तों को फोन किया, जिसपर वह उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। युवक को कमर व सिर पर कुल 45 टांके आए हैं। घायल युवक की पहचान हमीदा निवासी 18 वर्षीय सकील के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस भी अस्पताल पहुंची और घायल व उसके परिजनों से पूछताछ की ।