यमुनानगर के तेजली खेल परिसर के नजदीक एक शराब ठेके पर मंगलवार देर रात तीन बदमाशों ने लूटपाट को अंजाम दिया। बदमाशों ने ठेके के कर्मचारी की कनपटी पर पिस्तौल तानकर न केवल उसके पास की नकदी लूटी, बल्कि ठेके के गल्ले में मौजूद सारा कैश भी अपने कब्जे में कर लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाश काले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे। उन्होंने आते ही ठेके के कर्मचारी (करिंदे) को निशाना बनाया और पिस्टल के बल पर ठेके के अंदर ले गए। वहां पर वहां गल्ले में रखा सारा कैश लूटने के बाद बदमाशों ने एक हवाई फायर किया। हवाई फायरिंग से दहशत में आए लोग फायरिंग से आसपास के लोग दहशत में आ गए और वहां से खिसक गए। इसके बाद बदमाशों ने आराम से लूट की वारदात को अंजाम दिया और अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए। ठेके से तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही रामपुरा पुलिस चौकी, सीआईए-1 और सीआईए-2 की टीमें मौके पर पहुंचीं और बदमाशों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ संदिग्ध स्थानों पर तलाशी अभियान तेज कर दिया। पुलिस कर रही छापेमारी
प्रत्यक्षदर्शी जितेंद्र ने बताया उसने मैंने तुरंत 112 पर कॉल की। बदमाशों ने हवाई फायर किया, जिससे सभी डर गए। तीनों बदमाश काले रंग की मोटरसाइकिल पर आए थे। वारदात के समय ठेके का इंचार्ज बाहर कार के पास खड़ा था, बदमाशों ने उसके पर्स से पैसे लूटे फिर कनपटी पर पिस्टल तानकर उसे अंदर लेजाकर लूटपाट की। जितेंद्र ने कहा कि वारदात के समय सभी लोग काफी डर गए थे, जिसका बदमाशों ने फायदा उठाया और बड़े आराम से ठेके से कैश लूटा। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए नाकेबंदी कर दी है। पुलिस टीमें भी छापेमारी कर रही हैं। जल्द की तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यमुनानगर में पिस्टल तान कर शराब के ठेके पर लूट:ब्लैक बाइक पर आए 3 बदमाश, हवाई फायर भी किया, कैश लूटकर फरार
1