हरियाणा के यमुनानगर में आज तड़के एक बड़ी घटना सामने आई है। पुलिस ने रटौली रोड पर एक कुख्यात नौनी राणा गैंग के बदमाश भीम और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें बदमाश को गोलियां से ढेर कर दिया गया। यक कार्रवाई तड़के करीब 3 से 4 बजे के बीच हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी रटौली से सुढैल रोड पर एक बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखकर बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस पहले से ही बुलेट प्रूफ जैकेट डालकर मौके पर पहुंची थी। एसपी और फोरेंसिक टीमें पहुंची मौके पर बदमाश की ओर से होती फायरिंग को देख पुलिस की ओर से भी कई राउंड फायर किए गए, जिसमें बदमाश ढेर हो गया। बदमाश की पहचान आजाद नगर निवासी भीम के रूप में हुई है, जोकि नोनी राणा गैंग से जुड़ा हुआ था। सुबह पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल घटनास्थल पर पहुंचे और तथ्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से मना रही है। वहीं बदमाश के शव को सिविल अस्पताल के पोस्टमॉर्टम रूम में रखवा दिया गया है। कई वारदातों में था शामिल पुलिस सूत्रों के अनुसार, भीम नोनी राणा गैंग का सक्रिय सदस्य था, जो यमुनानगर और आसपास के क्षेत्रों में हत्या, फिरौती, और शराब के अवैध कारोबार जैसे अपराधों में शामिल था। भीम पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें हत्या, लूट, और अवैध हथियार रखने के आरोप शामिल थे। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लंबे समय से प्रयास कर रही थी। बदमाश के द्वारा बीते दिनों यमुनानगर में दो कारोबारियों के घर पर भी फायरिंग की गई थी, जिसके बाद से इसकी धरपकड़ के लिए टीमें लगातार प्रयास कर रही थीं।
यमुनानगर में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़:जवाबी कार्रवाई में बदमाश को किया ढेर, नौनी राणा गैंग से जुड़ा हुआ
2