यमुनानगर में पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग होने का मामला सामने आया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग गाड़ी में घूम रहे हैं। इसलिए पुलिस में हरनोल गांव के आसपास नाकाबंदी का दी थी। इस दौरान एक गाड़ी नाकाबंदी को तरफ आती नजर आई जिसमे चार- पांच युवक सवार थे। बताया जा रहा है कि पुलिस को देखकर युवकों ने गाड़ी भगा ली। पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया। संदिग्ध युवक गाड़ी को लेकर गांव टोपरा खुर्द की तरफ भाग गए। यहां पर युवकों ने गाड़ी को रोका और नीचे उतरकर गन्ने के खेतों में जाकर छिप गए। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए पानी से भरे खेतों में ही उतर गई। फिलहाल पता चला है कि पुलिस और युवकों के बीच फायरिंग भी हुई है। पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में भी ले लिया है। फिलहाल पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर रही है।
यमुनानगर में पुलिस-बदमाशों के बीच फायरिंग:नाकाबंदी देख भगाई गाड़ी, गन्ने के खेतों में जाकर छिपे, कुछ को हिरासत में लिया
1