यमुनानगर के हरनोल गांव के पास गुरुवार शाम को हुई पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ के बाद पुलिस ने चार बदमाशों को हिरासत में ले लिया है। इन बदमाशों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है ताकि उनके आपराधिक नेटवर्क, अन्य साथियों और इस घटना के पीछे के मकसद का पता लगाया जा सके। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हिरासत में लिए गए बदमाशों से कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जो इस मामले को सुलझाने में मददगार हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले को लेकर खुलकर कोई बयान नहीं दिया है। तीन बदमाश फरार, देर रात तक चला सर्च ऑपरेशन मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश अभी भी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने फरार बदमाशों की तलाश में देर रात तक खेतों और आसपास के इलाकों में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान ड्रोन की मदद भी ली गई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल सका। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा है। आज फिर गांव में चल सकता है सर्च ऑपरेशन पुलिस सूत्रों के मुताबिक, फरार बदमाशों की तलाश के लिए आज शुक्रवार को फिर से हरनोल गांव और आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा सकता है। पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। खेतों और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में छिपे होने की आशंका को देखते हुए पुलिस ड्रोन और अन्य तकनीकी संसाधनों का उपयोग जारी रखेगी। पूरी वारदात का खुलासा आज संभव पुलिस आज इस मुठभेड़ और बदमाशों की गतिविधियों से जुड़ी पूरी वारदात का खुलासा कर सकती है। हिरासत में लिए गए बदमाशों से पूछताछ के आधार पर पुलिस को उनके द्वारा की गई अन्य आपराधिक घटनाओं और उनके नेटवर्क के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है। जब्त की गई इंडेवर गाड़ी (उत्तराखंड नंबर UK07-AR 8715) और उसमें मिले हथियारों की जांच भी की जा रही है, जिससे इस मामले में और सुराग मिल सकते हैं। इंडेवर गाड़ी में आए थे बदमाश गुरुवार शाम को यमुनानगर के हरनोल गांव के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी। बदमाश एक उत्तराखंड नंबर (UK07-AR 8715) की इंडेवर गाड़ी में सवार थे, जिस पर BJP का झंडा लगा था। पुलिस की नाकाबंदी देखकर बदमाशों ने गाड़ी भगाई और गन्ने के खेतों में छिप गए। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गाड़ी जब्त की, जिसमें से हथियार बरामद हुए। चार बदमाशों को हिरासत में लिया गया, जबकि तीन फरार हो गए। फरार बदमाशों की तलाश के लिए ड्रोन का सहारा लिया गया था।
यमुनानगर में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला:04 बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी, 03 की तलाश में देर रात तक चला सर्च ऑपरेशन
8